SBI Clerk Result 2025 in Hindi: अगर आपने SBI क्लर्क मेंस परीक्षा 2025 दी है तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही SBI जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) मेन्स रिजल्ट 2025 जारी करने वाला है. एक बार रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे. यहां आपको रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट और रिजल्ट चेक करने के बारे में बताया जा रहा है.
SBI क्लर्क मेंस रिजल्ट 2025 कहां और कैसे मिलेगा?
SBI Clerk Result 2025 की घोषणा के बाद आप रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से अपना रिजल्ट PDF में डाउनलोड कर पाएंगे. इसके साथ-साथ कट-ऑफ मार्क्स और स्कोर कार्ड भी उपलब्ध होंगे. SBI Clerk Mains 2025 Exam इस साल 10 और 12 अप्रैल को आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar DECE LE 2025: जून में इस दिन होगी परीक्षा, नई तारीख और एडमिट कार्ड सहित पूरी जानकारी यहां
SBI Clerk Final Result में क्या होगा शामिल?
फाइनल रिजल्ट में उन उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट होगी जिन्हें नियुक्ति के लिए चुना गया है. इन चयनित उम्मीदवारों को आगे Language Proficiency Test (LPT) देना होगा. इस टेस्ट में उम्मीदवारों की राज्य की स्थानीय भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने की क्षमता जांची जाएगी. अंतिम चयन इस टेस्ट के प्रदर्शन पर आधारित होगा.
SBI Clerk परीक्षा की मार्किंग स्कीम क्या है?
- प्रत्येक सही उत्तर पर: 1 अंक
- प्रत्येक गलत उत्तर पर: ¼ (0.25) अंक की कटौती
- प्रारंभिक परीक्षा: कुल 100 अंकों की
- मुख्य परीक्षा: कुल 200 अंकों की
SBI Clerk Mains Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टेप्स देख सकते हैं-
- सबसे पहले SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- ‘Careers’ या ‘वर्तमान रिक्तियां’ सेक्शन में जाएं.
- ‘Junior Associate (Customer Support & Sales)’ पर क्लिक करें.
- ‘SBI Clerk Mains 2025 Result Download Link’ पर क्लिक करें.
- अब ओपन हुए PDF में अपना रोल नंबर चेक करें.
- भविष्य के लिए इस PDF को डाउनलोड या प्रिंट कर लें.
SBI Clerk 2025 चयन प्रक्रिया में कौन-कौन से चरण हैं?
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
- मुख्य परीक्षा (Mains)
- स्थानीय भाषा परीक्षा (LPT)
यह भी पढ़ें- NEET PG 2025: नीट पीजी 2025 की Exam City Slip इस दिन, देखें एडमिट कार्ड और परीक्षा की डिटेल