Assam Police Result 2025: राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) असम ने असम पुलिस के ड्राइवर कांस्टेबल पदों के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे SLPRB की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स से अपना परिणाम देख सकते हैं. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की जरूरत होगी. जो उम्मीदवार असम पुलिस ड्राइवर परीक्षा में सफलतापूर्वक पास होंगे, उन्हें भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों में शामिल होना होगा, जिसमें डाॅक्युमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक दक्षता परीक्षण शामिल हैं. जो उम्मीदवार ड्राइवर पद के लिए सिलेक्ट होंगे, उन्हें 10 मार्च 2025 से ड्राइविंग टेस्ट (कौशल परीक्षा) में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा. यह परीक्षा 1st असम कमांडो बटालियन, मंडाकाटा, उत्तर गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन कुल 659 ड्राइवर पदों को भरने के लिए किया जा रहा है. चयनित उम्मीदवार ड्राइविंग टेस्ट (कौशल परीक्षा) के लिए अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें असम पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम ?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
- परिणाम सेक्शन में जाएं और असम पुलिस ड्राइवर परिणाम 2025 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक में अपना लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- सब्मिट पर क्लिक करें.
- आपका परिणाम PDF फार्म में आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले