23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC Post Phase 13 Admit Card Out: एसएससी ने जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

SSC Post Phase 13 Admit Card OUT: SSC चयन पद फेज 13 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. परीक्षा कब से है और एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर-

SSC Post Phase 13 Admit Card OUT: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज यानी कि 21 जुलाई 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर SSC चयन पद फेज 13  के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए करीब 2423 पदों पर नियुक्ति होगी.

SSC Phase 13 Exam Dates: इन डेट्स पर होगी परीक्षा

एसएससी की ओर से सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 24, 25, 26, 28, 29, 30, 31 जुलाई एवं 1 अगस्त 2025 को किया जाएगा. वहीं अब एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

SSC Phase 13 Exam Pattern: यहां देखें परीक्षा का पैटर्न 

SSC सेलेक्श पोस्ट फेज 13 परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगा. MCQ टाइप के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक काट लिए जाएंगे. परीक्षा की अवधि 1 घंटे की है. इस भर्ती परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एवं इंग्लिश लैंग्वेज से 25-25 प्रश्न पूछे जायेंगे.

SSC Post Phase 13 Admit Card OUT steps to Download: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं 
  • यहां होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें 
  • इसके बाद लॉगिन डिटेल डालकर सबमिट कर दें 
  • इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा 
  • इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें 

यह भी पढ़ें- Bihar Police Recruitment: 60000 सैलरी के लिए झटपट कर लें आवेदन, बस चाहिए ये Skill

यह भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग आज से शुरू, यहां चेक करें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और अन्य डिटेल

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel