24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UBSE Uttarakhand Board Result 2025: इंतजार खत्म, कल जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

UBSE Uttarakhand Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे रामनगर में जारी होगा. परिणाम की घोषणा माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती करेंगे. यहां देखें रिजल्ट चेक करने के आसान स्टेप्स.

UBSE Uttarakhand Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) द्वारा हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को घोषित किया जाएगा. रिजल्ट सुबह 11 बजे रामनगर स्थित बोर्ड ऑफिस में जारी किया जाएगा. उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री मुकुल सती इस मौके पर रिजल्ट की घोषणा करेंगे.

कैसे चेक करें UBSE उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट ?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध “Result” लिंक पर क्लिक करें.
  • कक्षा 10वीं या 12वीं में से आपको जिसका रिजल्ट देखना हो उसे सिलेक्ट करें.
  • अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक डिटेल्स भरें.
  • “सबमिट” पर क्लिक करें, रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • रिजल्ट का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट रख लें.

मार्कशीट में होंगे ये डिटेल्स

  • छात्र का पूरा नाम
  • अभिभावक का नाम (पिता/माता/अभिभावक)
  • रोल नंबर
  • श्रेणी (Category)
  • स्कूल का नाम और स्कूल कोड
  • प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
  • प्रत्येक विषय में ग्रेड
  • कुल अंक (समग्र अंक)
  • योग्यता स्थिति (उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण)
  • बोर्ड और परीक्षा से संबंधित अन्य आधिकारिक विवरण

कब हुई थी परीक्षा ?

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा सत्र 2024-25 की शुरुआत 21 फरवरी 2025 से हुई. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) द्वारा आयोजित यह परीक्षा कार्यक्रम हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) दोनों कक्षाओं के लिए निर्धारित किया गया था. परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुईं. इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा की शुरुआत हिंदी, कृषि हिंदी जैसे विषयों से हुई, जो राज्य के अधिकांश छात्रों के लिए पहला पेपर था. वहीं, हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा की शुरुआत हिंदुस्तानी संगीत और टाइपिंग जैसे व्यावसायिक विषयों के साथ शुरू हुई थी.

Also Read: Ananya Birla Education: बिड़ला खानदान की बेटी, अरबों की मालकिन, रखती हैं ये बड़ी डिग्रियां

Also Read: Best BTech College: माइक्रोसॉफ्ट में प्लेसमेंट देकर छा गया झारखंड का कॉलेज, 82 लाख का हाईएस्ट पैकेज

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel