24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UGC NET June 2025 Answer Key: जल्द जारी होगी यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर-की, जानें कैसे दर्ज कराएं आपत्ति

UGC NET June 2025 Answer Key: UGC नेट June 2025 परीक्षा समाप्त हो चुकी है और अब उम्मीदवारों को आंसर की का इंतजार है. एनटीए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी करेगा. Answer Key डाउनलोड करने और आपत्ति दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया जानिए यहां. आपत्ति दर्ज करने पर 200 शुल्क देना होगा, जिसके बाद फाइनल आंसर की जारी होगी. इसी के आधार पर यूजीसी नेट का रिजल्ट तैयार किया जाएगा.

UGC NET June 2025 Answer Key in Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का आयोजन 25 जून से 29 जून के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में दो शिफ्टों में संपन्न हुई, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई. परीक्षा में कुल 85 विषयों के लिए अभ्यर्थियों ने भाग लिया. 

Answer Key कब आएगी? यहां जानें संभावित तिथि

पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि यूजीसी नेट जून 2025 की प्रोविजनल आंसर की जुलाई के पहले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी. आमतौर पर एनटीए परीक्षा समाप्ति के 4 से 6 दिन के भीतर उत्तर कुंजी जारी करता है. ऐसे में 3 जुलाई से 5 जुलाई 2025 के बीच उत्तर कुंजी उपलब्ध हो सकती है. 

Answer Key ऐसे करें डाउनलोड

आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा. होमपेज पर उपलब्ध “UGC NET June 2025 Answer Key” लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. लॉग इन के बाद स्क्रीन पर आंसर की PDF खुल जाएगी, जिसे ध्यानपूर्वक चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी किया जा सकता है. 

पढ़ें: CUET Counselling 2025: कितने मार्क्स पर कितना परसेंटाइल? CUET UG एडमिशन से पहले जान लें, नहीं तो पछताएंगे

Answer Key जारी होने के बाद कर सकते हैं आपत्ति दर्ज

Answer Key जारी होने के बाद NTA एक आपत्ति दर्ज कराने की विंडो (Objection Window) भी एक्टिव करेगा. यदि किसी प्रश्न के उत्तर पर अभ्यर्थियों को संदेह है या वे उसे गलत मानते हैं, तो वे संबंधित दस्तावेज और स्पष्टीकरण के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 200 का नॉन-रिफंडेबल शुल्क देना होगा. अभ्यर्थियों की आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा की जाएगी. इन्हीं विशेषज्ञों की राय के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. 

पढ़ें: CUET Counselling 2025: टॉप कॉलेजों में सीट चाहिए? तो CUET में इतने अंक लाना होगा जरूरी

UGC NET June 2025 Answer Key in Hindi: अंतिम आंसर की के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट 

फाइनल आंसर की जारी होने के बाद उसी के आधार पर परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा.  उम्मीद की जा रही है कि जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह तक परिणाम जारी हो सकता है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे उत्तर कुंजी को ध्यान से जांचें और यदि कोई गलती नजर आती है, तो निर्धारित समय के भीतर आपत्ति जरूर दर्ज करें. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel