UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक जरूरी अपडेट है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया है. परिणाम जारी होने के बाद आप इसे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर देख सकते हैं. NTA ने हाल ही में 8 जुलाई को आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की प्रक्रिया बंद कर दी थी. ऐसे में छात्रों को बेसब्री से रिजल्ट जारी होने का इंतजार है.
UGC NET 2025 Exam Date: कब हुई थी परीक्षा?
यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam Date) का आयोजन देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 एवं 29 जून 2025 को किया गया था. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी. परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी.
UGC NET Answer Key: कब जारी हुई थी आंसर की
एनटीए ने 5 जुलाई को UGC NET परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी थी. कैंडिडेट्स के पास आपत्ति दर्ज करने के लिए 6 जुलाई 2025 से लेकर 8 जुलाई 2025 तक का समय था. इसके बाद एनटीए की ओर से ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर ली गई.
UGC NET Result Steps to Check: ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
यहां होमपेज पर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें
अब लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगिन करें
इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें
UGC NET 2025: साल में दो बार होती है परीक्षा
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 85 विषयों के लिए हुआ था. देशभर के विश्वविद्यालयों में और उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप (JRF) व असिटेंट प्रोफेसर और पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाती है. ये एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) है. इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है.