UP BEd JEE Result 2025 OUT: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed JEE 2025) का रिजल्ट अब आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जारी होगा. इस परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2025 को किया गया था, जिसमें करीब 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया. अब सभी उम्मीदवार रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं.
UP BEd JEE 2025: कितने छात्रों ने दी परीक्षा?
इस साल कुल 3,44,546 छात्रों ने UP B.Ed JEE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 3,05,099 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. यह परीक्षा पूरे उत्तर प्रदेश के 751 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी.
रिजल्ट कैसे तैयार होता है? (UP BEd JEE Result 2025 OUT)
UP B.Ed JEE का रिजल्ट छात्रों के लिखित परीक्षा स्कोर, वेटेज मार्क्स और आरक्षण नियमों के आधार पर तैयार किया जाता है. पहले ड्राफ्ट रिजल्ट तैयार किया जाता है, जिसे संबंधित एजेंसी द्वारा क्रॉस चेक किया जाता है. इसके बाद ही अंतिम रिजल्ट जारी किया जाता है.
ऐसे करें UP BEd JEE Result 2025 OUTचेक
- स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं
- स्टेप 2: “UP B.Ed JEE 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें
- स्टेप 4: मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें
- स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
- स्टेप 6: रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें
यह भी पढ़ें- Best Engineering Branch with Placement: IIT से लेकर NIT तक, BTech में इन ब्रांच की डिमांड सबसे ज्यादा
महत्वपूर्ण जानकारी (UP BEd JEE Result 2025 OUT)
- रिजल्ट की जानकारी bujhansi.ac.in पर ही मिलेगी
- काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
- रिजल्ट के आधार पर सीट अलॉटमेंट किया जाएगा.
UP BEd JEE Result 2025 OUT Direct Link यहां