UP Board Result 2025 in Hindi: 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके और अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे सभी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द से जल्द परीक्षा रिजल्ट जारी करेगा. परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. इस बार कुल 51.37 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 29,47,311 हाईस्कूल और 21,90,189 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल थे. परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में बनाए गए 8265 केंद्रों पर कड़ी निगरानी में आयोजित की गई थी.
क्या इस बार भी सीतापुर देगा यूपी बोर्ड टॉपर?
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों को लेकर एक बार फिर पूरे प्रदेश की निगाहें सीतापुर पर टिकी हैं. पिछले दो सालों में यह जिला लगातार टॉपर देने में आगे रहा है. अब सवाल यह है कि क्या इस बार भी 10वीं और 12वीं दोनों में सीतापुर से टॉपर निकलेंगे? 2024 में सीतापुर का परचम इस प्रकार से था:
वर्ष 2024 में सीतापुर के महमूदाबाद के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के दो छात्रों ने प्रदेश में टॉप किया.
- 10वीं की टॉपर प्राची निगम ने 98.5% अंक पाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया.
- 12वीं के टॉपर शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के साथ इंटर में टॉप किया.
इसके अलावा कई छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई, जैसे:
- हाईस्कूल में नव्या सिंह और स्वाति सिंह ने 98% अंक पाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया.
- राज वर्मा, कशिश मौर्य और शीतल वर्मा ने भी इंटर में प्रदेश की टॉप सूची में अपना स्थान बनाया.
पढ़ें: YouTube CEO Salary: कौन हैं यूट्यूब के सीईओ, सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान, रखते हैं ये डिग्रियां
UP Board Result 2025: सीता बाल विद्या मंदिर की सफलता
इस विद्यालय का लगातार टॉपर बनाना महज संयोग नहीं है, बल्कि इसकी पढ़ाई की गुणवत्ता, शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की लगन का नतीजा है. विद्यालय में समय पर कक्षाएं, टेस्ट सीरीज और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाता है.
क्या 2025 में भी टॉपर होंगे?
पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद है कि 2025 में भी सीतापुर, खासकर सीता बाल विद्या मंदिर टॉपर दे सकता है. यहां के छात्र पूरी मेहनत के साथ तैयारी कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधन भी पहले से ज्यादा संसाधन और मार्गदर्शन मुहैया करा रहा है. परीक्षा का परिणाम जो भी हो, लेकिन सीतापुर के छात्रों का आत्मविश्वास और मेहनत बता रही है कि वे एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं.
पढ़ें: SSC GD 2025 भर्ती में चयनित हुए तो मिलेगी तगड़ी सैलरी, जानें मिलेंगे कौन-कौन से लाभ