UPSC Topper 2025 in Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024-25 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 22 अप्रैल 2025 को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था. इस बार शक्ति दुबे ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया. वहीं, हर्षिता गोयल ने दूसरा और डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरा स्थान हासिल किया. (UPSC CSE 2025 Topper in Hindi)
इस साल UPSC सिविल सेवा परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए 1,009 उम्मीदवारों का चयन हुआ. आइए इस सफलता की कहानी में हर्षिता गोयल के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस बार के UPSC CSE फाइनल रिजल्ट 2024 में रैंक 2 हासिल कर टॉप किया.
UPSC Rank 2 Harshita Goyal in Hindi: हर्षा गोयल की UPSC सफलता
हरियाणा में जन्मी और गुजरात के वडोदरा में पली-बढ़ी हर्षा गोयल की UPSC साक्षात्कार में सफलता एक बड़ी प्रेरणा है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और स्पष्ट दृष्टिकोण से यह साबित कर दिया कि किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में अपनी सफल यात्रा को छोड़कर, हर्षा ने सिविल सेवाओं की दिशा में कदम बढ़ाया और सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचीं.
शैक्षिक पृष्ठभूमि
हर्षिता गोयल की शिक्षा का आरंभ वडोदरा से हुआ, जहां उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी में अपने करियर की शुरुआत की. यह उनकी मजबूत नींव थी, लेकिन समाज सेवा के प्रति उनका प्यार और दृढ़ संकल्प उन्हें UPSC की ओर लेकर आया.
UPSC Topper 2025: समाज सेवा और NGO कार्य
हर्षिता गोयल ने ‘Belief Foundation’ नामक NGO में अपने स्वेच्छा कार्य का भी किया है. यह संस्था थैलेसीमिया और कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे बच्चों की मदद करती है. उनका मानना है कि समाज सेवा के माध्यम से वह अपने कर्तव्यों को निभा सकती हैं.
हर्षिता गोयल की UPSC यात्रा यह दिखाती है कि सही दिशा और समर्पण से किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है. चार्टर्ड अकाउंटेंट से सिविल सेवाओं की ओर उनका कदम समाज में बदलाव लाने की उनकी इच्छा को दर्शाता है. उनका यह मानना है कि एक विकसित भारत तभी संभव है, जब समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिले. हर्षा की सफलता यह सिद्ध करती है कि समर्पण और उद्देश्य के साथ किसी भी क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है.
पढ़ें: UPSC Topper 2025: यूपीएससी में प्रयागराज की शक्ति दुबे को Rank 1, BHU से की पढ़ाई