23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPTAC Round 1 Seat Allotment 2025: AKTU काउंसलिंग रिजल्ट यहां, Fees और ये है आगे का प्रोसेस

UPTAC Round 1 Seat Allotment 2025 आने पर उम्मीदवार uptac.admissions.nic.in पर लॉगिन कर रिजल्ट देख सकते हैं. सीट मिलने के बाद छात्रों को 1 अगस्त तक "Freeze" या "Float" विकल्प चुनकर कन्फर्मेशन फीस भरनी होगी. पूरी जानकारी जानें यहां, ताकि प्रवेश प्रक्रिया में कोई चूक न हो.

UPTAC Round 1 Seat Allotment 2025: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) द्वारा UPTAC काउंसलिंग 2025 के राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 30 जुलाई 2025 को जारी किए जा रहे हैं. यह रिजल्ट उन छात्रों के लिए है जिन्होंने JEE Main 2025 के आधार पर बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन किया था. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

कैसे चेक करें UPTAC Round 1 Seat Allotment 2025?

UPTAC Round 1 Seat Allotment 2025: राउंड 1 का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • वेबसाइट पर जाएं: uptac.admissions.nic.in
  • होमपेज पर “UPTAC BTech Round 1 Allotment Link” पर क्लिक करें
  • अब लॉगिन पेज खुलेगा – वहां JEE Main 2025 एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें
  • ‘Submit’ पर क्लिक करें
  • आपकी सीट अलॉटमेंट डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगी
  • भविष्य के लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना न भूलें

यह भी पढ़ें- Important Days in August 2025: अगस्त में महत्वपूर्ण दिवस…जो आपके लिए हैं महत्वपूर्ण, देखें List

 ‘Freeze’ और ‘Float’ का मतलब क्या है?

सीट मिलने के बाद उम्मीदवार के पास दो विकल्प होते हैं:

  • Freeze: इसका मतलब है कि उम्मीदवार मिली हुई सीट को स्वीकार कर लेता है और आगे की काउंसलिंग राउंड्स से बाहर हो जाता है.
  • Float: इसका मतलब है कि उम्मीदवार अभी की सीट रख सकता है, लेकिन अगर अगले राउंड में बेहतर सीट मिलती है तो उसमें अपग्रेड हो सकता है.

UPTAC Round 1 Seat Allotment 2025: फीस कितनी है?

सीट को सुरक्षित रखने के लिए छात्रों को 1 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन विकल्प (Freeze/Float) चुनना होगा और फीस जमा करनी होगी:

कैटेगरीसीट कन्फर्मेशन फीस
सामान्य व ओबीसी20,000
एससी व एसटी12,000

UPTAC Round 1 Seat Allotment 2025: जरूरी बातें

  • रिजल्ट चेक करने के बाद, छात्र को अलॉटमेंट लेटर सेव करना चाहिए.
  • सीट को सुरक्षित करने की आखिरी तारीख 1 अगस्त 2025 है.
  • ‘Float’ ऑप्शन लेने पर अगले राउंड में अपग्रेड का मौका रहेगा.

यह भी पढ़ें- School Closed 2025: अगस्त में इतने दिन की छुट्टी, देखें कब-कब बंद रहेंगे School?

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel