23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mallikarjun Kharge: असम में बोले खरगे- प्रधानमंत्री मोदी ‘भारत तोड़ो’ के लिए कर रहे काम

Mallikarjun Kharge: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को असम में रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खरगे ने असम रैली में कहा, राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व किया, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ‘भारत तोड़ो’ के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस पर हमले कर रहे हैं क्योंकि वह इससे डरे हुए हैं.

बीजेपी वाले ऐसा दिखाते हैं, जैसे पीएम मोदी एक मात्र गरीबों के रक्षक हैं

असम के बारपेटा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, बीजेपी वाले विज्ञापन करते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो गरीबों की मदद के लिए पैदा हुए. जिस देश में चावल और गेहूं का उत्पादन नहीं होता था, हमें अमेरिका से आयात करना पड़ता था. आज हम इतनी मात्रा में गेहूं, चावल और दालों का उत्पादन कर रहे हैं जो देश के लोगों के भोजन के लिए पर्याप्त है, यह सब कांग्रेस की देन है. इंदिरा गांधी जी की देन है. पंडित जवाहर लाल नेहरू की देन है, जिसने देश में हरित क्रांति और श्वेत क्रांति लेकर आए. उस देश में जहां एक सुई भी नहीं बनती थी, अगर किसी ने रॉकेट लॉन्च करने की हिम्मत की, तो वह पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी थीं.

Also Read : ‘मेनिफेस्टो पर न करें गलत बयानबाजी, मिलकर समझाएंगे’, खरगे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

मोदी-शाह रेलवे, सड़क और बंददगाह बेच रहे

बारपेटा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, वे रेलवे, सड़क, बंदरगाह, हवाई अड्डे बेच रहे हैं. मोदी और शाह दोनों विक्रेता हैं और खरीदार कौन हैं? अदाणी और अंबानी दो खरीदार हैं. खरगे ने आरोप लगाया, पीएम मोदी ने देश का, गरीबों का पैसा लूटा और अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया. पीएम मोदी ने गरीबों या किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया. भारत में बेरोजगारी बड़ी समस्या है, 65 प्रतिशत शिक्षित युवाओं के पास नौकरी नहीं.

Also Read: कश्मीर पर फिसली खरगे की जुबान, अमित शाह ने ट्वीट कर बोला हमला, बताया शर्मनाक

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel