24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदर्भ में है प्रतिष्ठा और साख की लड़ाई : 11 जिलों की 10 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग

दो लोकसभा चुनावों में विदर्भ की जनता ने भाजपा और अविभाजित शिवसेना पर भरोसा किया था. पूर्वी विदर्भ में भाजपा, तो पश्चिम में शिवसेना ने अपनी मजबूत पकड़ बनायी है.

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में अप्रैल और मई में पारा 45 डिग्री को पार कर जाता है. हालांकि, यहां चुनावी तपिश मार्च से ही बढ़ गयी है. पहले और दूसरे चरण के चुनाव में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें विदर्भ की भी 10 सीटें हैं. विदर्भ में भाजपा के लिए जहां प्रतिष्ठा का चुनाव है, तो वहीं कांग्रेस के सामने खोई साख वापस पाने की चुनौती है.

विदर्भ में शिव सेना और भाजपा हैं मजबूत

पिछले दो चुनावों में विदर्भ की जनता ने भाजपा और अविभाजित शिवसेना पर भरोसा किया था. पूर्वी विदर्भ में भाजपा, तो पश्चिम में शिवसेना ने अपनी मजबूत पकड़ बनायी है. 10 लोकसभा सीटों और 62 विधानसभा क्षेत्रों वाला विदर्भ क्षेत्र 2024 के चुनावों में सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी एमवीए गठबंधन के राजनीतिक भविष्य का इतिहास लिखेगा. 1960 से लेकर 2009 तक पूरा विदर्भ कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा था.

शिव सेना और एनसीपी के लिए इस बार आसान नहीं विदर्भ

आपातकाल के बाद 1977 के चुनाव में जब कांग्रेस की करारी हार हुई थी, उस वक्त भी विदर्भ की जनता ने सभी सीटें इंदिया गांधी को भेंट की थीं. अब, विभाजित शिवसेना और दोफाड़ हुई एनसीपी के लिए विदर्भ का रण आसान नहीं रह गया है. विदर्भ यानी पूर्व महाराष्ट्र के 11 जिलों का क्षेत्र. इस क्षेत्र में लोकसभा की 10 सीटें हैं.

Also Read : अर्जुन मुंडा ने खरसावां में लोगों से किया संवाद, बोले- खूंटी की विशेषता को दुनिया तक पहुंचाया

विदर्भ की इन 5 सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान

इनमें से पांच नागपुर, रामटेक, चंद्रपुर, गोंदिया-भंडारा और गढ़चिरौली सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम और बुलढाणा सीट पर मतदान होगा. इस बार नतीजों किसके खाते में किस अनुपात में आयेगी, यह देखना दिलचस्प होगा.

29 सीटें ही जीत सकी भाजपा विधानसभा चुनाव में

2019 के विधानसभा चुनावों में विदर्भ की कुल 62 सीटों में से भाजपा ने 29, अविभाजित शिवसेना ने चार, एनसीपी ने छह, कांग्रेस ने 15 और अन्य ने आठ सीटें जीती थीं. हालांकि, 2014 में भाजपा ने 44 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की था. 15 विधानासभा सीट खोने के चलते लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए चिंता कायम है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपने काम का भरोसा

नागपुर विदर्भ का प्रमुख शहर है, जहां ‘हाईवे मैन’ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने नागपुर दक्षिण के विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास ठाकरे को मैदान में उतार कर कड़े मुकाबले की लकीर खींच दी है.

Also Read : लोकसभा चुनाव से पहले अर्जुन मुंडा का कार्यकर्ताओं से अह्वान, बोले- PM मोदी का विकसित भारत के सपने को करना है साकार

भाजपा ने मुनगंटीवार पर लगाया दांव

वहीं, पड़ोस की चंद्रपुर सीट पर पिछली बार पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहिर की हार के बाद भाजपा ने राज्य के तेज-तर्रार मंत्री सुधीर मुनगंटीवार पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने दिवंगत बालू धानोरकर की पत्नी प्रतिमा को मैदान में उतारा है, जिससे मुकाबला रोचक होने के आसार हैं. नागपुर के पास की ही रामटेक सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार दिया है.

इन सीटों पर भी है टक्कर की संभावना

महायुति में यह सीट शिवसेना (शिंदे गुट) के पास है. कांग्रेस विधायक राजू पारवे के शिंदे गुट से चुनाव लड़ने की चर्चा है. पारवे ने हाल ही में कांग्रेस व विधायक पद से इस्तीफा दिया. भंडारा-गोंदिया और गढ़चिरौली-चिमूर सीट पर भी महाविकास आघाड़ी और महायुति के उम्मीदवारों के बीच टक्कर की संभावना है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel