24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election Result 2024: सहयोगियों से बातचीत के बाद 5 जून को करेंगे सरकार बनाने का फैसला, बोले राहुल गांधी

Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हमारे कैंपेन को लंबे समय तक याद किया जाएगा. उन्होंने बीजेपी के कम सीट आने पर कहा कि बीजेपी को लोगों ने नकार दिया है. उन्होंने इसे बीजेपी की नैतिक हार कहा है.

Lok Sabha Election Result 2024: वोटों की गिनती के बीच दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष खरगे ने कहा कि चुनाव परिणाम जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विषम परिस्थिति में चुनाव प्रचार किया. लेकिन लोगों ने हमारा साथ दिया, हमारी घोषणापत्र को पसंद किया. खरगे ने कहा कि हमारे कैंपेन को लंबे समय तक याद किया जाएगा. उन्होंने बीजेपी के कम सीट आने पर कहा कि बीजेपी को लोगों ने नकार दिया है.

जनता और लोकतंत्र की जीत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव का परिणाम जनता और लोकतंत्र की जीत है. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनीतिक एवं नैतिक हार है. खरगे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जनता का परिणाम है, यह जनता की जीत है, लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने कहा कि हम पहले से कह रहे थे कि यह लड़ाई मोदी बनाम जनता की थी. उनका कहना था कि 18वीं लोकसभा के इस चुनाव में हमने विनम्रता से जनमत को स्वीकार किया है. इस बार जनता ने किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया. खासकर सत्ताधारी भाजपा ने एक व्यक्ति और एक चेहरे के नाम पर वोट मांगा था. खरगे ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की राजनीतिक और नैतिक हार है. यह उनकी बहुत बड़ी हार है.

सहयोगियों के साथ बैठक करेगी कांग्रेस
वहीं मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन हम कल अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे. ये सवाल वहां उठाए जाएंगे और जवाब दिए जाएंगे. हम अपने गठबंधन सहयोगियों से पूछे बिना कोई बयान नहीं देंगे.

यूपी के लोगों को राहुल ने दिया धन्यवाद
प्रेस कॉफ्रेंस में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यूपी की जनता ने कमाल करके दिखा दिया है. यूपी के लोगों ने देश की राजनीति और संविधान के खतरे को समझा और उन्होंने संविधान की रक्षा की. मैं कांग्रेस पार्टी और भारत का समर्थन करने के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel