23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vaishali Lok Sabha Election Result 2024: लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी जीतीं, जाने मुन्ना शुक्ला को कितने वोट मिले..

Vaishali Lok Sabha Election Result 2024 2019 में वैशाली संसदीय क्षेत्र में कुल 1735983 मतदाता थे. वैध वोटों की कुल संख्या 1074730 थी. लोक जन शक्ति पार्टी की उम्मीदवार वीणा देवी जीतीं और इस सीट से सांसद बनीं. उन्हें कुल 568215 वोट मिले. राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह कुल 333631 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वे 234584 वोटों से हार गये.

Vaishali Lok Sabha Election Result 2024: वैशाली लोकसभा सीट पर लोजपा (आर) की प्रत्याशी वीणा देवी चुनाव जीत गई हैं. लेकिन चुनाव आयोग की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. वीणा देवी को 547862 वोट मिले हैं. जबकि मुन्ना शुक्ला को 458563 वोट मिले हैं. इस प्रकार वीणा देवी 547862 वोट से आगे चल रही हैं.

वैशाली में महागठबंधन प्रत्याशी पीछे

लोकतंत्र की जननी वैशाली लोकसभा सीट के वोटरों ने चुनाव की घोषणा के साथ ही इस दफा अपना मन बना लिया था. हालांकि उम्मीदवारों की ‘अदृश्य शक्तियां ‘ विरोधी के वोटर को पलटने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे. वैशाली में महागठबंधन से राजद की टिकट पर विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला चुनाव लड़ रहे थे. वहीं एनडीए से लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी वीणा देवी मैदान में थी. छह विधान सभा सीट वाले इस लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरपुर जिले में आते हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव के अनुसार, वैशाली संसदीय क्षेत्र से भाजपा के दो विधायक, जदयू के 1 , राजद के 2 और वीआईपी के 1 विधायक बने हैं.

हर विधानसभा क्षेत्र के समीकरण अलग
विधानसभा वार बात करें, तो कांटी और मीनापुर विधानसभा क्षेत्रों में राजद का विधानसभा में प्रतिनिधित्व है. वहीं साहेबगंज और पारू विधानसभा क्षेत्र में लोजपा (आर) का दबदबा दिख रहा था. पहले से ही ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि असली लड़ाई तो बरुराज और वैशाली विधानसभा क्षेत्र में दिखेगा.

कुल वोटर – 1869178
पुरुष – 986919
महिला – 882190
थर्ड जेंडर – 69

कब कौन सांसद रहा
2019 @वीणा देवी  @ एलजेपी
2014 @रामा किशोर सिंह @एलजेपी
2009@ रघुवंश प्रसाद सिंह @राजद
2004 @रघुवंश प्रसाद सिंह@ राजद
1999 @रघुवंश प्रसाद सिंह @राजद
1998 @रघुवंश प्रसाद सिंह @राजद
1996 @रघुवंश  प्रसाद सिंह @जेडी
1991 @शेओ शरण सिंह @जेडी
1989@ उषा सिंह@ जेडी
1984@ किशोरी सिन्हा @कांग्रेस
1980 @किश्रोई सिन्हा @जेएनपी
1977@ दिग्विजय नारायण सिंह @बीएलडी 

ये भी पढ़ें…

Maharajganj Lok Sabha Election Result 2024: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 35 हजार वोटों से आगे…

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel