24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mallikarjun Kharge: ‘मेनिफेस्टो पर न करें गलत बयानबाजी, मिलकर समझाएंगे’, खरगे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

Mallikarjun Kharge: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. खरगे ने पीएम से कहा, कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर गलत बयानबाजी न करें.

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा, वह उनसे मिलकर अपनी पार्टी के घोषणापत्र के बारे में वस्तुस्थिति स्पष्ट करना चाहते हैं, ताकि देश के प्रधानमंत्री के रूप में वह ऐसा कोई बयान न दें, जो गलत हो. खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर ‘धन पुनर्वितरण’ और ‘विरासत कर’ संबंधी आरोप लगाए जाने के बाद यह पत्र लिखा है.

खरगे बोले- प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम कर रहे नरेंद्र मोदी

खरगे ने पत्र में कहा, पिछले कुछ दिनों में आपकी भाषा और भाषणों से मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. पहले चरण के चुनाव में भाजपा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आपसे और आपकी पार्टी के नेताओं से इस तरह की बातें करने की उम्मीद भी थी. उन्होंने पत्र में दावा किया कि संदर्भ से हटकर कुछ शब्दों को पकड़ना और फिर सांप्रदायिक विभाजना पैदा करना प्रधानमंत्री की आदत बन गई है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, आप इस तरह से बातें करके प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम कर रहे हैं. जब यह सब (चुनाव) पूरा हो जाएगा तो लोग यह याद रखेंगे कि प्रधानमंत्री ने हार के डर से इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.

Also Read:पीएम मोदी ने ‘मंगलसूत्र’ पर ऐसा क्या बोल दिया, जिससे आग बबूला हो गई कांग्रेस, जानें पूरा मामला

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर पीएम मोदी को किया जा रहा गुमराह

खरगे ने अपने पत्र में आगे लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके सलाहकारों द्वारा उन बातों को लेकर गुमराह किया जा रहा है जो कांग्रेस के घोषणा पत्र में नहीं हैं. मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर हमारे ‘न्याय पत्र’ के बारे में वस्तुस्थिति को स्पष्ट करना चाहता हूं ताकि देश के प्रधानमंत्री के रूप में आप ऐसे बयान न दें जो गलत हों.

Also Read: क्या है विरासत टैक्स? सैम पित्रोदा ने भारत में लागू करने की वकालत की, बीजेपी आक्रमक, बैकफुट पर कांग्रेस

पीएम मोदी कांग्रेस मेनिफेस्टो पर बोल रहे लगातार हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जितनी भी रैलियां और जनसभा कर रहे हैं, सभी में कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कुछ सभाओं में कई बार यह कहा है कि कांग्रेस लोगों की संपत्तियों को छीनकर ‘समुदाय विशेष’ के लोगों में बांटना चाहती है. पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के ‘विरासत कर’ संबंधी बयान को लेकर दावा किया है कि कांग्रेस लोगों की पुश्तैनी संपत्ति को भी हड़पना चाहती है.

Also Read: ‘BJP-RSS लोकतंत्र और संविधान को नष्ट करने में जुटी’, राहुल गांधी ने वीडियो मैसेज जारी कर बोला हमला

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel