24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Modi Cabinet 3.O: नौ जून को नरेंद्र मोदी लेंगे पीएम पद की शपथ, तीसरी बार बनाएंगे सरकार

Modi Cabinet 3.O: एनडीए तीसरी बार सरकार गठन की तैयारी कर रही है. नौ जून को नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है कि नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे शपथ लेंगे.

Modi Cabinet 3.O: एनडीए की जीत के बाद केंद्र में एक बार फिर सरकार गठन की तैयारी शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को पीएम पद की शपथ लेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है कि 9 जून को शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें, इससे पहले शपथ ग्रहण की तारीख 8 जून को तय की गई थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि अब तिथि में बदलाव कर इसे नौ जून कर दिया गया है.

जेडीयू और टीडीपी मांग रही है बड़ी हिस्सेदारी
गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. चुनाव नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि उसके पास भी पूर्ण बहुमत से 32 सीटें कम हैं. ऐसे में बीजेपी अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार गठन कर रही है. वहीं टीडीपी और जेडीयू का कहना है कि उन्हें हर चार सांसद पर एक मंत्री पद चाहिए. ऐसे में मोदी कैबिनेट 3.0 में अगर सरकार इस शर्त पर बनती है तो टीडीपी को चार और जेडीयू को तीन विभाग देना होगा. इसके अलावा जेडीएस के कुमारस्वामी भी दो मंत्री पद अपने बेटे और दामाद के लिए मांग रहे हैं. 

जेपी नड्डा के आवास पर बैठक में हुई सरकार गठन पर चर्चा
इधर, नयी सरकार के गठन को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी ने नेताओं ने बैठक की. बैठक में सरकार गठन को लेकर चर्चा की गई. बैठक में अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई नेता शामिल हुए. इस बैठक में भावी मंत्रिपरिषद के गठन में एनडीए के घटक दलों की भागीदारी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.

बीजेपी निभाएगी गठबंधन धर्म
इधर, मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि बीजेपी ने कहा है कि वो सहयोगी दलों की हर जायज मांग को मानेगी लेकिन किसी दबाव के आगे नहीं झुकेगी. बयान में कहा गया है कि बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन करेगी. खबर है कि बीजेपी निर्दलीय और छोटे दलों के भी संपर्क में है. बीजेपी ने कहा है कि पार्टी गैर जरूरी मांगों के आगे नहीं झुकेगी. 

Also Read: मोदी सरकार 3.0 में कितने मंत्री पद चाहते हैं सहयोगी दल, ऐसा हो सकता है मंत्रिमंडल

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel