23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Modi Cabinet : प्रफुल्ल पटेल ने कहा-हमारे गठबंधन में कोई मतभेद नहीं, बस मैं डिमोशन नहीं चाहता

प्रफुल्ल पटेल ने कहा- मैं पहले कैबिनेट मंत्री रह चुका है, इसलिए व्यक्तिगत तौर पर यह मेरे लिए डिमोशन जैसा होगा, इसलिए मैं अभी मंत्री पद की शपथ नहीं लेना चाहता हूं.

Modi Cabinet : हमारे गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है, हमसब मिलकर काम कर रहे हैं. हमारे बीच कोई तनाव नहीं है. उक्त बातें एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने आज मीडिया से बात करते हुए कही. उन्होंने बताया कि कल रात हमें बताया गया कि हमारी पार्टी को एक स्वतंत्र प्रभार वाला राज्यमंत्री का पद दिया जाएगा. मैं पहले कैबिनेट मंत्री रह चुका है, इसलिए व्यक्तिगत तौर पर यह मेरे लिए डिमोशन जैसा होगा, इसलिए मैं अभी मंत्री पद की शपथ नहीं लेना चाहता हूं. इस बारे में बीजेपी के नेताओं को सूचना दे दी गई है, जिसके बाद उन्होंने यह कहा है कि वे इस मामले में कोई रास्ता निकालेंगे.

एनडीए के तमाम घटक दल शामिल

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और उनके साथ उनका मंत्रिमंडल भी शपथ लेगा. अब तक जो सूचना आई है उसके अनुसार नरेंद्र मोदी के साथ 65 या उससे अधिक मंत्री शपथ लेंगे. मंत्री बनने वालों की सूची में बीजेपी और उनके तमाम सहयोगी दल जो एनडीए के सदस्य है, उनकी उपस्थिति नजर आ रही है, लेकिन एनसीपी का कोई व्यक्ति संभावित मंत्रियों की सूची में नजर नहीं आया, जिसके बाद यह से यह चर्चा गर्म हो गई थी कि गठबंधन में सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है.

Also Read : PM Modi Oath Ceremony LIVE

प्रफुल्ल पटेल ने दिया स्पष्टीकरण

इसी कयास के बाद प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया के सामने स्पष्टीकरण दिया है. नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद यानी शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है. एनडीए को इस चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला है और कुल 292 सीटें उनके खाते में आई हैं, बीजेपी को कुल 240 सीटें मिली हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को 232 सीटें मिली हैं.

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel