24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा, 8 जून को ले सकते हैं शपथ, एनडीए की बैठक में होगा बड़ा फैसला

पीएम आवास पर बुधवार को होने वाली अहम बैठक में सरकार गठन को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. वे आठ जून को शपथ ले सकते हैं, यह सूचना सूत्रों के हवाले से सामने आ रही है. पीएम मोदी कैबिनेट की बैठक के बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचे. कैबिनेट ने बैठक में 17वीं लोकसभा को भंग करने की अनुशंसा की है. ज्ञात हो कि 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है और आज शाम उनकी बड़ी बैठक है, जिसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. जानकारी के अनुसार सात जून को एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा.

पीएम आवास में होगी एनडीए की बैठक

बुधवार शाम को प्रधानमंत्री आवास में एनडीए की बैठक होने वाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए जदयू के नेता नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं. उनके अलावा एलजेपी के नेता चिराग पासवान भी दिल्ली पहुंच गए हैं. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में 12 सीटें जीती हैं, वहीं टीडीपी को 16 सीट हासिल हुई है. टीडीपी के चीफ चंद्रबाबू नायडू भी एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए आज दिल्ली पहुंचेंगे.

Also Read : लोकसभा चुनाव में सीपीएम, सीपीआई, बीएसपी और एआईएमआईएम को NOTA से भी कम वोट

T20 World Cup 2024: कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं IND vs IRE मैच

Chandrababu Naidu : दिल्ली रवाना होने से पहले चंद्रबाबू नायडू ने कहा-NDA ने बेहतर प्रदर्शन किया, हम साथ-साथ हैं

बीजेपी को मिले हैं 240 सीट

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं. इस वजह से एनडीए के घट दलों की भूमिका सरकार गठन में अहम हो गई है. बीजेपी का एनडीए के सहयोगी दलों से चुनाव पूर्व का गठबंधन है और वे सभी एक साथ हैं. हालांकि इंडिया गठबंधन भी सरकार बनाने की कोशिश में हैं और आज शाम उनकी बैठक भी हैं. 2019 के मुकाबले में बीजेपी की 2024 के चुनाव में 63 सीटों का नुकसान हुआ है. 2019 में बीजेपी को 303 सीटें मिली थीं, जबकि एनडीए को 353 सीटें हासिल हुई थीं.

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel