24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election 2024: शरद पवार गुट ने उम्मीदवारों की सूची जारी की, भिवंडी से सुरेश और बारामती से सुप्रिया सुले को टिकट

Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शरद चंद्र पवार ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सूची गुरुवार को जारी कर दी. जिसमें 7 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. शरद पवार गुट ने भिवंडी सीट से सुरेश म्हात्रे को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बजरंग सोनावणे को पार्टी ने बीड सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.

Lok Sabha Election 2024: शरद पवार की बेटी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले को पार्टी ने बारामती से टिकट दिया है. मालूम हो 2019 लोकसभा चुनाव में भी सुप्रिया सुले ने इसी सीट से चुनाव लड़ा था और धमाकेदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने 686714 वोट लाकर जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के कंचन राहुल कूल को हराया था. कंचन को कुल 530940 वोट मिले थे.

शरद पवार गुट ने जिन लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे

  • वर्धा – अमर काले
  • डिंडोरी – भास्कर भगरे
  • बारामती – सुप्रिया सुले
  • शिरूर – अमोल कोल्हे
  • अहमदनगर – नीलेश लंके
  • बीड – बजरंग सोनावणे
  • भिवंडी – सुरेश म्हात्रे

Also Read: रॉबर्ट वाड्रा अमेठी या रायबरेली से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, कहा- मुझे कई पार्टियों से मिल रहे ऑफर

भिवंडी सीट पर कांग्रेस की भी नजर

महाराष्ट्र की बाकी बची कुछ लोकसभा सीट को लेकर मतभेद दूर करने के लिए बुधवार को शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के गठबंधन ‘महा विकास आघाडी’ (एमवीए) की बैठक बेनतीजा रही थी. कांग्रेस प्रदेश इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने बैठक के बाद कहा था कि उनकी पार्टी सांगली, भिवंडी और मुंबई की कुछ सीट को लेकर अडिग है. अब देखने वाली बात है कि जब कांग्रेस ने भिवंडी से दावा ठोका था और इसपर शरद पवार गुट ने अपने उम्मीदवार उतार दिए, तो कांग्रेस क्या करती है. मालूम हो महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक 48 लोकसभा सीट हैं. एमवीए नेताओं के अनुसार केवल चार या पांच सीट को लेकर मतभेद है और तीनों घटक राज्य की अधिकतर सीट को लेकर सहमत हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel