23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Gujarat: ‘आज का भारत आतंक के आकाओं को डॉजियर नहीं डोज देता है’, गुजरात में गरजे पीएम मोदी

PM Modi Gujarat: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात में ताबड़तोड़ रैली की. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

PM Modi Gujarat: गुजरात के साबरकांठा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 10 साल पहले तक देश आतंकवाद की आग में जल रहा था. जब आतंकवादी आते थे तो बहुत बड़ी घटना करते थे, जैसे मुंबई में उन्होंने 26/11 किया. यूपीए सरकार पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, उस समय की सरकार डॉजियर भेजती थी. आज का भारत आतंक के आकाओं को डॉज़ियर नहीं डोज देता है और घर में घुसकर मारता है.

कांग्रेस और INDI गठबंधन फेक फैक्ट्री बन चुका है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज कांग्रेस और उनका INDI गठबंधन एक फेक फैक्ट्री बन चुका है. खुद तो मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं लेकिन उनकी मोहब्बत की दुकान ऐसी है जो फेक सामान, फेक नारे, फेक वादें बांटने में लगी है.

कांग्रेस के सपने आग में राख हो चुके हैं : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस का शहजादा कह रहा है कि अगर मोदी तीसरी बार आया तो फिर से देश में आग लग जाएगी. दरअसल, कांग्रेस के सपने आग में राख हो चुके हैं. इस देश के लोगों ने कांग्रेस के हर इरादे को जान लिया है इसलिए निराशा की गर्त में डूबी कांग्रेस जो अपनी पार्टी को नहीं संभाल पा रही वह आज सत्ता प्राप्त करने के लिए निकली है. ये सरेआम किस भाषा का इस्तेमाल करते हैं. उनके बड़े-बड़े नेता देश में विभाजन की बात करते हैं.

चुनौतियों से टकराने दिल्ली गया: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरकांठा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा तो छोटे-मोटे काम करने के लिए थोड़ी भेजा था. आपने मुझे चुनौतियों को चुनौती देने के लिए भेजा था, उसे टालने के लिए नहीं, चुनौतियों से टकराने के लिए भेजा था. इस मिट्टी में वह ताकत है, दुनिया ने वह ताकत महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल में देखी है.

कांग्रेस लिखित में गारंटी दे कि वह धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देगी: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और उसके गठबंधन में शामिल घटकों को लिखित में यह गारंटी देने की चुनौती दी कि वे ऐसा कभी नहीं करेंगे. गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले बनासकांठा जिले के दीसा शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जब तक वह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में हैं, तब तक अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को नौकरियों और शिक्षा में दिए गए आरक्षण की रक्षा की जाएगी.

Also Read: झारखंड कांग्रेस के ‘एक्स’ हैंडल पर भारत में लगी रोक, अमित शाह का फर्जी वीडियो पोस्ट करने पर हुई कार्रवाई

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel