24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Narendra Modi: ‘INDI गठबंधन के पास न नेता है और न ही नीयत’, पंजाब में गरजे पीएम मोदी

Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने हरियाणा के बाद पंजाब में रैली को संबोधित किया.

Narendra Modi: पंजाब के पटियाला में आयोजित चुनावी सभा में ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, उनके पास न तो नेता है और न ही नीयत. एक ओर बीजेपी और एनडीए है जबकि दूसरी ओर ‘भ्रष्टाचारियों का ‘इंडी’ गठबंधन’. ‘इंडी’गठबंधन देश और समाज को बांटना चाहता है लेकिन मोदी भारत को ‘विकसित भारत’ बनाना चाहता है.

पंजाब की आप सरकार पर पीएम मोदी ने बोला हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब की ‘आप’ सरकार पर हमला करते हुए कहा, उद्योगपति पंजाब छोड़कर जा रहे हैं, मादक पदार्थ का खतरा बढ़ता जा रहा है और राज्य सरकार कर्ज पर चल रही है.

INDI वाले हैं जो आतंकवादियों के एनकाउंटर पर आंसू बहाते हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब में रैली को संबोधित करते हुए कहा, एक तरफ मोदी है जो लड़ाकू विमान से लेकर एयरक्राफ्ट करियर तक भारत में बना रहा है, दूसरी तरफ INDI गठबंधन है जो लिखित रूप में कहता है कि हमारे परमाणु हथियारों तक को समाप्त कर देना चाहिए. एक तरफ आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने का साहस, दूसरी तरफ INDI वाले हैं जो आतंकवादियों के एनकाउंटर पर आंसू बहाते हैं.

पंजा और झाड़ू पार्टियां दो हैं लेकिन दूकान एक ही है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यहां पंजाब में दिखावे के लिए दिल्ली की कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी और सिख दंगे की दोषी पार्टी आमने-सामने लड़ने का नाटक कर रही है लेकिन सच्चाई यही है कि पंजा और झाड़ू पार्टियां दो हैं लेकिन दूकान एक ही है. यहां के लोग कुछ भी बयान दें लेकिन दिल्ली में एक-दूसरे को कंधे पर उठाकर नाच रहे हैं.

Also Read: कांग्रेस को 40 और सपा को 4 सीटें भी नहीं होंगी नसीब-अमित शाह सिद्धार्थ नगर में

Also Read: ‘INDI गठबंधन की 7 जन्मों में सरकार नहीं बनेगी’, हरियाणा में गरजे पीएम मोदी

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel