24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Gandhi Amethi: ‘राहुल गांधी शुभ मुहूर्त में आएंगे अमेठी, जीतकर बनेंगे देश के प्रधानमंत्री’, कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान

Rahul Gandhi Amethi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच दंगल जारी है. दोनों पार्टियों ने उम्मीदवारों की लगभग सारी सूची जारी कर दी है. लेकिन उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली पर कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर संशय जारी है.

Rahul Gandhi Amethi: कांग्रेस यूपी के अमेठी और रायबरेली सीट को अबतक होल्ड पर रखा है. दोनों लोकसभा सीट से अबतक उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी ने नहीं की है. दोनों सीटों से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ड वाड्रा के नाम पर चर्चा हो रही है. इस बीच खबर ये भी है कि वायनाड से सांसद राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. अमेठी से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने भी तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी 26 अप्रैल को अमेठी आने वाले हैं.

राहुल गांधी ‘शुभ मुहूर्त’ में आएंगे अमेठी : कांग्रेस नेता

राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने और दौरा को लेकर चर्चा के बीच पूर्व एमएलसी और कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा, राहुल गांधी 26 अप्रैल को आएंगे- ये आशंका स्मृति ईरानी जता रही थीं. लेकिन हम सभी का मानना है कि राहुल गांधी ‘शुभ मुहूर्त’ में आएंगे, वो आएंगे इस बार वह अमेठी से जीतेंगे, सांसद बनेंगे और देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. हर कोई मानता है कि वह ‘शुभ मुहूर्त’ पर आएंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

स्‍मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, लगाया गंभीर आरोप

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर लगातार हमला करते हुए गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कांग्रेस सनातन व राष्ट्र विरोधी हैं और उन्होंने हमेशा सनातन तथा हिंदुत्व को कमजोर करने का काम किया. ईरानी ने कहा, कांग्रेस और राहुल हिंदुत्व का विरोध करते-करते प्रभु रामज का भी विरोध कर बैठे. इन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भी ठुकरा दिया, इसलिए जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं. उन्होंने कहा, ये लोग सनातन विरोधी ही नहीं राष्ट्र विरोधी भी हैं. राहुल हों या प्रियंका या फिर कांग्रेस, सभी ने अपनी पार्टी का उम्मीदवार उस व्यक्ति को बनाया, जिसने भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही. भाजपा ने ईरानी को अमेठी से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है. स्‍मृति ईरानी ने 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पराजित किया था. अमेठी में पांचवें चरण के अंतर्गत 20 मई को मतदान होगा.

Also Read: ‘कांग्रेस के मेनिफेस्टो में लूट की योजना, स्त्री धन पर नजर’, आगरा में दहाड़े पीएम मोदी

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel