24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhya Pradesh News: राज्यसभा के खाली सीट के लिए आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ

मध्य प्रदेश से खाली हुई राज्यसभा की एक सीट के लिए आज से नामांकन दाखिल करने की प्रकिया प्रारंभ हो चुकी है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है.

Madhya Pradesh News: देशभर में अलग-अलग राज्यों से 10 राज्यसभा सांसद चुने जाने वाले हैं. मध्य प्रदेश से भी खाली हुई राज्यसभा की एक सीट के लिए आज से नामांकन दाखिल करने की प्रकिया प्रारंभ हो चुकी है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. इसके बाद 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है.

यह भी पढ़ें Bangladesh updates: मेरे पिता और देश के शहीदों का अपमान हुआ है, सरकार आरोपियों को सजा दे – शेख हसीना

तीन सितंबर को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक होगा मतदान

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि जरुरत पड़ने पर मतदान तीन सितंबर को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक होगा और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव जितने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यह सीट खाली हो गई है.

यह भी जानें

राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव विधायकों द्वारा किया जाता है. मध्य प्रदेश में भाजपा की अच्छी पकड़ है, अगर मतदान होती है तो भाजपा के आसानी से जीतने की उम्मीद है. हालांकि भाजपा ने अभी तक इस सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद है BJP केपी यादव को राज्यसभा का उम्मीदवार बना सकती है. मध्य प्रदेश में विधान सभा सीट में से 163 भाजपा के विधायक हैं. कांग्रेस से 64 और भारतीय आदिवासी पार्टी के एक विधायक हैं और 2 सीटें खाली हैं.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel