23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Chunav 2022: केशव मौर्या सिराथू से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, BJP ने लगाई मुहर

बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. ऐसे में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जनपद सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

UP BJP Candidate List 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. सभी पार्टियां अपने-अपने जीत का हुंकार बढ़ रही है. 10 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के पहली लिस्ट जारी करने में लगी हुईं हैं. कांग्रेस, बसपा की ओर से पहला लिस्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में आज बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने पहले चरण के लिए 57 उम्मीदवारों और दूसरा चरण के लिए 48 उम्मीदवारों की घोषणा की.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) अपने गृह जनपद सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें कि केशव मोर्य सिराथू से पहले भी एक बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. वहीं बीजेपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से उम्मीदवार घोषित किया है.

गौरतलब है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सिराथू से चुनाव लड़ने के पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे. बीते सप्ताह उन्होंने अपने करीबी अरुण अग्रवाल को विधानसभा प्रभारी भी नियुक्त किया था. इसके बाद केशव प्रसाद मौर्या को सिराथू से चुनाव लड़ने की अटकलें और तेज हो गई थी.

Also Read: UP Chunav 2022: बीजेपी छोड़ने वालों पर मंत्री अनिल राजभर ने बोला हमला, BJP सर्वे रिपोर्ट का दिया हवाला

इसके साथ ही बीते साल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गृह जनपद में तमाम विकास के काम कराए थे. वह सिराथू में हमेशा से ही काफी सक्रिय भी रहे है. जिसके बाद यह माना जा रहा था कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से ही चुनाव लड़ेंगे. अब बीजेपी की आधिकारिक घोषणा के बाद सिराथू विधानसभा सीट की सियासी हलचल तेज हो गई हैं. देखने वाली बात होगी अन्य पार्टियां सिराथू विधानसभा सीट पर केशव मौर्या के सामने किसे उम्मीदवार घोषित करती हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: मायावती को जन्मदिन पर अखिलेश यादव देंगे झटका! भीम आर्मी और सपा के गठबंधन पर बनी बात

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel