23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Akash Shloka Wedding: नीता और मुकेश अंबानी ने देश के रक्षकों के साथ मनाया बेटे की शादी का उत्सव

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश की श्लोका के साथ शादी का उत्सव आज देश की सेना,नेवी,पैरामिलिट्री फोर्सेज,मुंबई पुलिस,रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के हजारों जवानों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मनाया और नवदम्पति के लिए उनका आर्शीवाद भी लिया. जियो वर्ल्ड […]

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश की श्लोका के साथ शादी का उत्सव आज देश की सेना,नेवी,पैरामिलिट्री फोर्सेज,मुंबई पुलिस,रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के हजारों जवानों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मनाया और नवदम्पति के लिए उनका आर्शीवाद भी लिया.

जियो वर्ल्ड सेंटर में धीरू भाई अंबानी स्क्वायर पर म्यूजिकल फाउंटेन और डांस शो का आयोजन शहर और राष्ट्र को सुरक्षित बनाने वाले सैन्य कर्मियों के प्रति आभार और सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में मनाया गया.

समारोह का मुख्य आकर्षण एक विशेष म्यूजिकल फाउंटेन शो था, जिसे अनंत प्रेम का नाम दिया गया था. धीरूभाई अंबानी स्क्वायर पर इसके आयोजन का कॉन्सेप्ट नीता अंबानी द्वारा प्रस्तुत किया गया था जिसमें कृष्ण रास लीला प्रस्तुत की गई जो कि एक अनंत प्रेम कहानी का प्रतीक है.

इस अवसर पर बोलते हुए, नीता अंबानी ने कहा, हम प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि इस शहर और राष्ट्र के रक्षक हमारे उत्सवों में शामिल हो रहे हैं. यह एक भावनात्मक अवसर है हमारे लिए खुशी का मौका है और हमें उम्मीद है कि ये नायक,जो हमें हर रोज गर्व करते हैं,आज आकाश और श्लोका पर अपने आर्शीवाद की बरसात करेंगे.

नीता और मुकेश अंबानी आकाश और श्लोका की शादी का उत्सव ना सिर्फ परिवार और दोस्तों के साथ मना रहे हैं बल्कि दोस्तों के साथ-साथ सुविधाओं से वंचित बच्चों,अनाथालयों और ओल्ड एज होम के निवासियों के साथ ही सैन्य बलों,सिटी वर्कर्स के साथ,उनके परिवारों के सदस्यों के साथ और शादी समारोहों में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ ही भी ये उत्सव मनाया जा रहा है और उनका आर्शीवाद भी लिया जा रहा है.

श्रीमती के रूप में नीता अंबानी ने कहा, हम एक परिवार के रूप में शहर की सामाजिक-सांस्कृतिक ताने बाने के समान पहचान रखते हैं और उन लोगों के लिए दिल से सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं जो इस शहर के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करते हैं. विशेषकर हमारी पुलिस,सैन्य बल और सिटी वर्कर्स का कुशल संचालन में विशेष योगदान है. यह एक बार विनम्र और बेहद संतोषजनक है कि हमारे लिए हम इस महान शहर के साथ अपनी खुशी साझा कर सकते हैं,जिसके लिए हम दिल से आभारी हैं.

मुंबई के बीकेसी में नये खुले धीरूभाई अंबानी स्क्वायर में ये समारोह आयोजित किया गया,जो कि मुंबई शहर को समर्पित है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel