Khesari Lal Yadav: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी की नजदीकियों को लेकर काफी समय से चर्चाएं तेज हैं. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है, जिसके बाद फैंस के बीच यह सवाल उठने लगता है कि क्या दोनों के बीच कोई अफेयर चल रहा है? इन अफवाहों पर अब खुद आकांक्षा पुरी ने चुप्पी तोड़ी है और अपने दिल की बात खुलकर रखी है.
क्या खेसारी और आकांक्षा का चल रहा है अफेयर?
आकांक्षा ने अपने हालिया इंटरव्यू में स्पष्ट किया, “खेसारी मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं, मेरे दिल के बहुत करीब हैं और हमेशा रहेंगे. फैंस कुछ भी बोलें मुझे उससे कोई लेना देना नहीं है. एक कलाकार होने के नाते मैं दूसरे कलाकार का सम्मान करती हूं और जहां दोस्ती की बात आती है, उनके साथ रिश्ता सिर्फ काम से जुड़ा नहीं है, उससे बहुत पहले से है.”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”फैंस क्या बोलते हैं, उनकी मर्जी है, लेकिन खेसारी जी से मैं बहुत प्यार करती हूं, एक कलाकार के तौर पर हमेशा करूंगी. वह मेरे लिए बहुत खास हैं.”
खेसारी पहले से शादीशुदा हैं
बता दें कि खेसारी लाल यादव पहले से शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी का नाम चंदा देवी है और उनके दो बच्चे बेटी कृति यादव और बेटा ऋषभ यादव हैं. इसके बावजूद, खेसारी और आकांक्षा के बीच की दोस्ती अक्सर सुर्खियों में रहती है. आकांक्षा ने साफ किया कि उनका रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल नहीं बल्कि उससे कहीं ज्यादा गहरा है.
हिट गानों की जोड़ी
खेसारी और आकांक्षा की जोड़ी कई सुपरहिट गानों में दिख चुकी है, जिनमें सरसों के तेलवा, अहिरान, बदनाम तोहरा से और लोहा गरम जैसे गाने शामिल हैं. इन गानों में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.