Akshara Singh Business: भोजपुरी इंडस्ट्री की अदाकारा अक्षरा सिंह ने कई फिल्मों और गानों में अपनी भूमिका निभाई है. फैंस उनकी नई फिल्म और गानें का बेसब्री से इंतजार करते रहते है. उन्होंने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे कई पॉपुलर स्टार्स के साथ काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में रवि किशन के साथ ‘सत्यमेव जयते’ से किया था. इसके अलावा वह 2015 में जी टीवी के धारावाहिक में नजर आई थी. उसके बाद सोनी टीवी के ऐतिहासिक शो में भी काम कर चुकी है. साथ ही उन्हें रैप करने का भी शौक है.
Akshara’s मिनरल वाटर शुद्धता का वादा करती है
पटना में जन्मी इस एक्ट्रेस को शेरनी के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अब अपना एक बिजनेस भी शुरू कर दिया है. इस बिजनेस से वह एक्टिंग के साथ मिनरल वाटर इंडस्ट्री में भी कदम बढ़ा रही है. उनकी कंपनी का नाम Akshara’s मिनरल वाटर है. उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया से दी है. अपने गाने और फिल्मों के बाद वह अपने इस ब्रांड को धीरे-धीरे बाजार में फैलाना शुरू कर चुकी है. यह पानी अच्छे क्वालिटी और शुद्धता का वादा करती है. इस ब्रांड से लोगों को साफ और हेल्दी पानी मिलेगा.
छपरा जिले में ब्रांड का डिस्ट्रीब्यूटर है
अक्षरा सिंह के मिनरल वाटर ब्रांड से लोग बहुत एक्साइटेड है. बिहार के छपरा जिले में इस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर है. इसके बावजूद कई लोग इस ब्रांड के डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए उनसे कांटेक्ट कर रहे है. इस कंपनी के बिजनेस लेवल की सभी सराहना कर रहे है. अक्षरा की कंपनी का टैगलाइन – ‘असली मिनरल युक्त पानी पियें और स्वस्थ जियें’ है. सोशल मीडिया पर उनके नए बिजनेस से कई लोग कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे है. साथ ही एक फैन ने लिखा, ‘अब मैं यही पानी पिऊंगा’.
ये भी पढ़ें: Retro OTT Release: रोमांस और एक्शन का लगेगा तड़का, जब साथ आएंगे सूर्या और पूजा हेगड़े, जानें पूरी डिटेल्स