Akshara Singh Holi Songs: भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन अक्षरा सिंह अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोरती है. इन-दिनों अभिनेत्री पर होली के रंग में डूबी हुई हैं, क्योंकि हाल ही में उनका सॉन्ग ‘जोगीरा सा रा रा रा’ रिलीज हुआ है. गाने को 24 घंटे के भीतर ही 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसी खुशी को सेलिब्रेट करते हुए भोजपुरी क्वीन ने एक वीडियो डाला, जिसमें वह कार में अपने दोस्तों संग बैठी दिखाई दे रही हैं. वह गाने के लिरिक्स गा रही हैं और हाथों की मदद से डांस कर रही है. इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू कलर के जैकेट के साथ व्हाइट टॉप और सनग्लासेस कैरी किया है. फैंस उन्हें सेलिब्रेट करता देख काफी खुश है. एक यूजर ने लिखा, ”आप भोजपुरी की क्वीन हो… आपके होली सॉन्ग मजेदार होते हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अक्षरा जी आप बहुत अच्छी हो और बढ़िया गाती हो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”होली गानों का मतलब अक्षरा सिंह… क्या गाना है आपका मजा आ गया सुनकर.” ‘जोगीरा सा रा रा रा’ सॉन्ग में अक्षरा के साथ बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह भी है. होली सॉन्ग को संगीत लक्ष्मीकांत एल.के ने दिया है. वहीं लीरिक्स छोटू यादव ने लिखे हैं. प्रोडक्शन का जिम्मा पंकज सोनी ने लिया.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह