23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Akshara Singh Net Worth: अक्षरा सिंह की नेट वर्थ और कमाई के राज, करोड़ों में खेलती हैं भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन

Akshara Singh Net Worth: अक्षरा सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है. अक्षरा ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है और कई सुपरहिट फिल्में दी है. चलिए जानते हैं अक्षरा कितने करोड़ की मालकिन हैं.

Akshara Singh Net Worth: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक सिंगर भी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2019 में भोजपुरी फिल्म सत्यमेव जयते से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म ने उन्हें काफी लोकप्रिय कर दिया. इसके बाद उन्होंने कई मूवीज में काम किया है, जिसमें बलमा बिहार वाला, सत्या, मां तुझे सलाम, लैला मजनूं जैसे जबरदस्त फिल्में की है. अब तक एक्ट्रेस खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. उन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई और आज वह करोड़ों की मालकिन है.

अक्षरा सिंह की नेटवर्थ

अक्षरा सिंह आज टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं और उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री की “क्वीन” कहा जाता है. आज तक ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि एक्ट्रेस की नेट वर्थ करीब 50-55 करोड़ रुपये है. एक फिल्म के लिए वह 15-20 लाख रुपये चार्ज करती है. जबकि वह अपने सिंगिग और स्टेज परफॉर्मेंस से भी तगड़ी कमाई करती है. इसके अलावा अक्षरा एक स्टेज शो करने के लिए 3-5 लाख रुपये बतौर फीस लेती हैं. एक्ट्रेस एक लैविश लाइफस्टाइल जीती है. मुंबई और पटना में उनके पास आलीशान घर है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. इसकी तसवीरें वह फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती है. उनके पास महंगी कारें भी हैं, जिसमें स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर शामिल हैं. उनके गैराज में कई महंगी बाइक भी है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

अक्षरा सिंह ने इन गानों को दी अपनी आवाज

अक्षरा सिंह ने कई गानों को अपनी आवाज दी है, लेकिन ईधर आने का नहीं, दिल बचपन से है, मेरा वतन, जरूर लगवा दs, प्रपोजल जैसे सॉन्ग्स पर निलियन व्यूज आ चुके हैं. वह बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आ चुकी है, जिसमें उनका बेबाक अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया था. वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की लिस्ट काफी लंबी है. इंस्टा पर एक्ट्रेस को 6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वह सिर्फ 443 लोगों को ही फॉलो करती है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel