24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ankush Raja Raksha Bandhan Song: अंकुश राजा का राखी स्पेशल सॉन्ग ‘आज राखी ह’ रिलीज, बहन की खुशियों के लिए मांगी दुआ

Ankush Raja Raksha Bandhan Song: रक्षा बंधन का त्योहार इस साल पूरे देश में 9 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. बीते दिनों अंकुश राजा का ‘घरवा के लक्ष्मी बहिना’ ट्रेंड कर रहा था. इसी बीच उनका नया राखी गीत अब रिलीज हो गया है.

Ankush Raja Raksha Bandhan Song: सावन का पवित्र महीना जल्द ही खत्म होने वाला है और फिर आएगा भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन. इस साल 9 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से राखी सेलिब्रेट किया जाएगा. जिसमें सारे भाई अपनी बहन के पास आएंगे और उनसे राखी बंधवाएंगे. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री भी इस दिन को और खास बनाने के लिए एक से बढ़कर एक गाने रिलीज कर रही है. बीते दिनों खेसारी लाल यादव का सॉन्ग बहिनी के प्यार आया था. अब अंकुश राजा का नया राखी गीत सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

आज राखी है… अंकुश राजा के नए राखी गीत ने मचाया धमाल

अंकुश राजा के नए राखी गीत का नाम कुछ और नहीं बल्कि ”आज राखी ह” है. इसे सिंगर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 3 अगस्त को रिलीज हुए सॉन्ग को अब तक 10 हजार लोग देख और पसंद कर चुके हैं. कुछ ही घंटे में ये ट्रेंड भी करेगा. वीडियो में दिखाया जाता है कि बहन खेलते-खेलते गिर जाती है, जिसके बाद उसका दोनों भाई उसे उठाता है. अगले क्लिप में बहने बड़े ही प्यार से अपने भाई को राखी बांधती है. गाने के बोल है… ”आज राखी है… कौनो दुनिया में रोवे ना बहन.”

आज राखी हS के बारे में

आज राखी हS गाने को अंकुश राजा और पामेला जैन ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. वहीं म्यूजिक और राइटर गोविंद ओझा है. एल्बम को ताल श्री धारा चारी, ढोलक शशिकांत शर्मा, बांसुरी मिलिंद शेओरी और गिटार और स्ट्रोक्स अख्तर अहसान ने दिया है. फैंस राखी गीत को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”अंकुश राजा रक्षाबंधन सॉन्ग का किंग.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं… अंकुश राजा का ये गाना जबरदस्त हिट होगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”लो अब एक आ गया सुपर हिट राखी गाना.”

यह भी पढ़ें- Dhadak 2 का रिव्यू करते वक्त फूट फूटकर रोए ये फिल्म निर्माता, बोले- फिल्म को मिस न करें, क्योंकि…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel