Bhojpuri: भोजपुरी जगत में एक दुखद खबर सामने आई है. इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता गोपाल राय का 25 मई को निधन हो गया है. बिहार के मुजफ्फरपुर के मधौल से ताल्लुक रखने वाले एक्टर गोपाल राय सादगी और अपने अभिनय से पहचान हासिल की. गोपाल राय ने कई भोजपुरी एक्टर्स के साथ काम कर चुके थे, साथ ही उन्हें बेस्ट एक्टिंग का अवॉर्ड और बिहार फिल्म अवॉर्ड जैसे कई बड़े अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था. आज यानी 26 मई को रेवा घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
असिस्टेंट कैमरामैन बन करियर की शुरुआत की
आपको बता दें, गोपाल राय ने अपने जीवन में सबसे ज्यादा सपोर्टिंग किरदार में भूमिका निभाई थी. इसी किरदार ने उन्हें दर्शकों के बीच प्रिय बना दिया. उन्होंने इस इंडस्ट्री को अपने जीवन का 38 साल दिया. सबसे पहले उन्होंने 1987 में ‘गंगा किनारे मोरा गांव’ फिल्म से असिस्टेंट कैमरामैन के तौर पर काम शुरू किया और उसके बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखा. शुरुआत में उन्हें छोटे-छोटे रोल में देखा गया था, जिसके बाद वह कई बड़े फिल्मों में अभिनय करने लगे.
100 से ज्यादा फिल्मों में आ चुके है नजर
खेसारी लाल यादव, निरहुआ और पवन सिंह जैसे कई स्टार्स के साथ सुपरहिट फिल्मों में भी नजर आ चुके है. उन्होंने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्में किया, जिसमें राजा जानी, चैलेंज, निरहुआ चले लंदन, निरहुआ चले अमेरिका जैसे कई सुपरहिट फिल्में शामिल है. गोपाल राय सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहते थे, लेकिन जब भी वह बड़े पर्दे पर आते थे तो उनका अभिनय दर्शकों का दिल जीत लेती थी. उनकी सादगी और उनके एक्टिंग में जो ठहराव था, उसकी तुलना नहीं की जा सकती. उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद पूरी इंडस्ट्री को झटका लगा है.
ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3: परेश रावल ने पहली बार फिल्म छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, वकील ने गिनाई कमियां
ये भी पढ़ें: Ikkis: भारत के सबसे छोटे परमवीर चक्र विजेता के शौर्य की गाथा आई सामने, मैडॉक फिल्म्स ने रिलीज डेट से हटाया पर्दा