Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों एक नई एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी का नाम काफी चर्चा में है. उन्होंने अभी तक इंडस्ट्री में पूरी तरह से खुद को खड़ा भी नहीं किया है, लेकिन उनका नाम लगातार किसी न किसी विवाद से जुड़ता रहा है. अब खुद आकांक्षा ने इस पर अपनी राय रखी है. हाल ही में अकांक्षा ने एंटरटेनमेंट लाइव को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने करियर, पर्सनल लाइफ और लगातार हो रहे विवादों पर खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने न सिर्फ खेसारी लाल यादव से अपने रिश्ते को लेकर बयान दिया, बल्कि यह भी बताया कि उनका नाम हमेशा विवादों में क्यों घसीटा जाता है.
“विवादों से कोई फर्क नहीं पड़ता”
जब अकांक्षा से पूछा गया कि उनका नाम हमेशा विवादों से क्यों जुड़ा रहता है चाहे वो बॉलीवुड हो, साउथ इंडस्ट्री या भोजपुरी फिल्में, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “जहां विवाद होता है, वहां अकांक्षा पुरी जरूर होती है.” चाहे वे किसी भी इंडस्ट्री में काम करें, विवाद उनके पीछे आ ही जाते हैं. लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्हें लगता है कि “जिनका नाम होता है, उन्हीं के चर्चे ज्यादा होते हैं.” अकांक्षा ने कहा कि लोग चाहें तो उनके बारे में जो मर्जी लिखें, लेकिन वो सिर्फ अपने काम पर ध्यान देती हैं.
खेसारी लाल से करती है प्यार
इंटरव्यू में जब उनसे खेसारी लाल यादव के साथ काम करने के अनुभव पर सवाल किया गया, तो उन्होंने उन्हें एक अच्छा कलाकार बताते हुए कहा, “खेसारी जी अपने काम से बेहद प्यार करते हैं और उनके साथ काम करना मेरे लिए एक अच्छा अनुभव रहा. उनसे मिलने के बाद मुझे ऐसा लगा जैसे मेरी जैसी एनर्जी वाला कोई और भी है.” हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो के बारे में भी बात हुई, जिसमें खेसारी और अकांक्षा साथ नजर आए थे. उस वीडियो को लेकर लोगों ने कई तरह की बातें बनाई थी.
खेसारी के साथ जल्द आएंगी फिल्म में
इस पर अकांक्षा ने कहा, “वीडियो पर व्यूज आए, लोगों ने हमें नोटिस किया, बस यही मायने रखता है. विवाद तो हर अच्छी चीज के साथ होते हैं.” अकांक्षा ने अपने बयान में यह भी साफ किया कि वे खेसारी से प्यार करती हैं, लेकिन एक दोस्त के तौर पर. उन्होंने कहा, “अगर आप इसे किसी और एंगल से छापना चाहते हैं, तो वो आपकी मर्जी है, लेकिन मेरा इरादा साफ है.” अकांक्षा पुरी जल्द ही खेसारी लाल यादव के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: Real Life Movies on Zee5: पॉलिटिक्स से लेकर बायोपिक तक, ओटीटी की ये 7 फिल्में आपको सोचने पर कर देंगी मजबूर