Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों मथुरा-वृंदावन में हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह महाराज अनिरुद्धाचार्य जी से मिलती नजर आ रही हैं और उनका आशीर्वाद ले रही हैं. अक्षरा सिंह ने हमेशा की तरह इस बार भी अपनी सादगी और भक्ति से फैंस का दिल जीत लिया है. वीडियो में अक्षरा ने व्हाइट और लाइट पिंक कलर का सुंदर अनारकली सूट पहना हुआ है, साथ में मैचिंग दुपट्टा भी लिया है. उनका यह ट्रेडिशनल लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
अनिरुद्धाचार्य जी से मिली अक्षरा
अक्षरा ने महाराज अनिरुद्धाचार्य जी के चरणों में हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया. महाराज जी ने अक्षरा सिंह को अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसे अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फिल्मों, गानों या निजी लाइफ से जुड़े पल फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने अपनी वृंदावन यात्रा की झलक भी फैंस को दिखाई है. फैंस ने एक्ट्रेस को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भी दिया है.
अपनी सादगी से फैंस को बनाया दीवाना
अक्षरा सिंह ने वृंदावन के कई मंदिरों के दर्शन किए हैं और भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लिया है. अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं और कई सुपरहिट गाने भी गाए हैं. वे भोजपुरी के अलावा हिंदी टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. फैंस को अक्षरा का यह भक्ति से भरा अंदाज खूब पसंद आ रहा है. कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा है कि अक्षरा सिंह जैसी सादगी बहुत कम देखने को मिलती है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इन फिल्मों में दिखी पवन सिंह और अक्षरा की शानदार केमिस्ट्री, दोनों ने किया जबरदस्त रोमांस
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव का फुल एक्शन मोड हुआ ऑन, फिल्म ‘डंस’ की ऑनलाइन रिलीज डेट का हुआ ऐलान