Bhojpuri: 11 जुलाई को सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. भक्त शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री कहां पीछे रहने वाला है. एक के बाद एक कई धमाकेदार गाने रिलीज हो रहे हैं, जो यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. हाल ही में खेसारी लाल यादव और पवन सिंह का सॉन्ग रिलीज हुआ. जिसे दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिला. अब भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का भी सॉन्ग आ चुका है. हालांकि यह गीत उनके किसी एल्बम का नहीं है, बल्कि रुद्र-शक्ति फिल्म का है. इसमें उनके साथ विक्रांत सिंह राजपूत भी दिखाई दे रहे हैं.
शिव की है धुनकी सॉन्ग रिलीज
अक्षय सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत के इस धांसू सॉन्ग का नाम ‘शिव की है धुनकी’ है. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि शिवलिंग के आसपास लोग नाच रहे हैं और भोलेनाथ को खुश करने की जतन कर रहे हैं. वहीं अक्षरा भी शिव को मनाने में लगी हुई हैं. बिभूति एंटरटेनमेंट ने हाल ही में गाने की एक झलक शेयर की थी. जिसके कैप्शन में लिखा, ”औघड़ों की टोली, शक्ति संग रुद्र की मदमस्त चाल…. शिव की धुनकी पे थिरकी धरती, गूंजा त्रिलोक का हाल.”
शिव की है धुनकी के बारे में
शिव की है धुनकी सॉन्ग को यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. इसे ओम झा और खुशबू तिवारी ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. साथ ही ओम झा ने ही म्यूजिक को डायरेक्ट किया है. फिल्म की बात करें तो निशांत सी शेखर की ओर से निर्देशित फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत और अक्षरा सिंह मुख्य भूमिका में है. वहीं सीबी सिंह और राजीव सिंह ने इसे प्रोड्यूस किया है.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या जेठालाल ने 17 साल पूरे होने से पहले ही छोड़ा शो, करीबी ने कहा- वह शूटिंग के…