Bhojpuri: हर साल की तरह इस बार भी फ्रेंडशिप डे को लेकर लोगों में बहुत जोश देखने को मिल रहा है. इस साल 3 अगस्त 2025 यानी आज फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर लोग अपने जिगरी दोस्तों को ग्रीटिंग्स, गिफ्ट्स और बैंड्स देकर प्यार जता रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर पुराने दोस्तों की यादें, थ्रोबैक फोटोज और दिल छू लेने वाले मैसेजेस भी छाए हुए हैं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर अंकुश राजा भी इस मौके पर पीछे नहीं है. अंकुश राजा का एक फ्रेंडशिप डे स्पेशल भोजपुरी गाना इन दिनों यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है.
93 लाख से ज्यादा मिले व्यूज
इस गाने का टाइटल है ‘भाई’, जो दोस्ती और भाईचारे पर बनी है. यह गाना वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अब तक इस वीडियो को 93 लाख से ज्यादा व्यूज और 80 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. गाने में अंकुश और राजा दोनों भाइयों के बीच की बॉन्डिंग को खूबसूरती से दिखाया गया है. गाने में केवल दोस्ती नहीं, बल्कि ऐसा भाईचारा देखने को मिलता है जो दोस्त से कम नहीं लगता. गाने के बोल सीधे दिल तक पहुंचते हैं और खासकर उन लोगों को जोड़ते हैं, जिनकी दोस्ती में भाई जैसा अपनापन है.
यूट्यूब पर वायरल हो रहा गाना
‘भाई’ गाने को अंकुश राजा ने अपनी दमदार आवाज में गाया है. इस गाने की पॉपुलैरिटी को देखकर साफ है कि फैंस को अंकुश राजा की सादगी, आवाज और उनकी भावना बेहद पसंद आ रही है. गाने में ऐसे शब्द और भाव हैं, जो हर दोस्त या भाई के दिल को छू सकते हैं. इससे पहले अंकुश राजा के सावन स्पेशल गाने भी यूट्यूब पर खूब वायरल हुए थे. इन गानों को भी फैंस ने खूब पसंद किया था. अगर आपने अभी तक ‘भाई’ गाना नहीं सुना है, तो फ्रेंडशिप डे पर इसे जरूर सुनिए और अपने खास दोस्तों के साथ शेयर करिए.