Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक और अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू का नया सावन स्पेशल सॉन्ग ‘त्रिशूलवा’ 13 जुलाई को रिलीज हो चुका है. यह गाना उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल Kallu Music World पर अपलोड किया गया है और महादेव के भक्तों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. हर साल सावन में कल्लू महादेव को समर्पित कई गाने रिलीज करते हैं और इस बार ‘त्रिशूलवा’ उनके भक्तिभाव और एनर्जी का जबरदस्त मेल है.
इस गाने की खास बात यह है कि इसमें अरविंद अकेला पूरी तरह शिवभक्ति में लीन नजर आते हैं, साथ ही वीडियो में शिव-पार्वती की झांकी भी दिखाई गई है, जो गाने को और भी भावनात्मक बनाती है.
‘त्रिशूलवा’ से कौन-कौन जुड़े हैं?
इस गाने को बेहतरीन आवाज अरविंद अकेला कल्लू ने दिया है. वहीं, गीतकार विंध्याचल बिहारी और संगीतकार राजा राज देवा हैं. जबकि, गाने के निर्देशक नितेश सिंह और प्रोड्यूसर अरविंद अकेला और आशु बाबा हैं.
गाने की झलक पहले ही अरविंद ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी थी, जिसमें वे त्रिशूल और शिवलिंग के साथ नजर आए थे. उनके इस भक्तिमय रूप को देखकर फैंस भी ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाने लगे.
पहले भी आ चुके हैं हिट सावन सॉन्ग्स
‘त्रिशूलवा’ से पहले अरविंद का गाना ‘चढ़ावे बेलपाता’ और ‘दिल बम बम बम बम बोल’ भी रिलीज हो चुका है. इससे पहले उन्होंने 2 जुलाई को इस सीजन का पहला भक्ति गीत ‘जागी जागी महादेव’ पेश किया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था.
इस सावन में अगर आप एक एनर्जी से भरा, भक्तिभाव और झांकी से सजा गाना सुनना चाहते हैं, तो ‘त्रिशूलवा’ जरूर प्लेलिस्ट में शामिल करें.
यह भी पढ़े: Bhojpuri: नीलकमल सिंह का सावन भक्ति सॉन्ग ‘बोलत रह बम बम’ रिलीज, शिवभक्तों को झूमने पर करेगा मजबूर