Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर अपने नए गाने के साथ फैंस का दिल जीतने आ गए हैं. उनका लेटेस्ट भोजपुरी गाना ‘चल हट’ 24 जून को रिलीज हो चुका है. इस गाने में कल्लू के साथ नजर खूबसूरत एक्ट्रेस तनु यादव आई है, जो अब तक कुछ ही एल्बम में दिखी हैं, लेकिन तेजी से पॉपुलर हो रही हैं. यह गाना ‘निमन भोजपुरी’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही लोगों से शानदार रिस्पॉन्स मिलने लगा है.
दिलफेंक आशिक बने अरविंद
इस गाने में अरविंद अकेला एक दिलफेंक आशिक के रोल में नजर आ रहे हैं, जो मस्ती भरे अंदाज में तनु यादव को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं. गाने का मिजाज हल्का-फुल्का और रोमांटिक है, जो युवाओं को खास पसंद आ रहा है. म्यूजिक वीडियो में दोनों की जोड़ी खूब जम रही है. भोजपुरी गाना ‘चल हट’ को अरविंद अकेला कल्लू और पुनिता प्रिया ने मिलकर गाया है. इसके गीत मनोज मतलबी ने लिखा है और म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू ने दिया है.
पिछला गाना भी रहा हिट
आपको बता दें, अरविंद अकेला का इससे पहले रिलीज हुआ गाना ‘लहंगा के मच्छरदानी’ 20 जून को आया था. इस गाने में उनके साथ शिल्पी राज की आवाज थी और गाने में श्वेता महारा उनके साथ नजर आई थी. इस गाने को भी यूट्यूब पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला और अब ‘चल हट’ भी उसी राह पर चल पड़ा है. सोशल मीडिया पर भी इस गाने की क्लिप्स वायरल हो रही हैं और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: हर भोजपुरी हीरोइन के साथ अफेयर की खबरों पर पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैंने सिर्फ एक लड़की से…’
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: रानी चटर्जी के नए रील ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, फैंस ने किया जमकर तारीफ