Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा आज जितना चर्चाओं में है, उतना ही इसका इतिहास भी शानदार रहा है. इस इंडस्ट्री में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं. कुछ फिल्में थिएटर में ठीक-ठाक प्रदर्शन करती हैं, तो कुछ यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बना लेती हैं. लेकिन भोजपुरी में कुछ ऐसी फिल्में भी रही हैं, जिन्होंने न सिर्फ थिएटर में रिकॉर्ड कमाई की, बल्कि आज भी उनके नाम मिसाल दी जाती है. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार्स में मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पवन सिंह जैसे नाम सबसे पहले आते हैं. ये सितारे न सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में फेमस हैं, बल्कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान चुके हैं. हालांकि, इन्हें असली पहचान भोजपुरी फिल्मों से ही मिली है. इनकी कई फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा हैं.
‘ससुरा बड़ा पैसावाला’
भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे पहले मनोज तिवारी की साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ का नाम आता है. इस फिल्म ने जो इतिहास रचा, वह आज भी कायम है. अजय सिन्हा की ओर से निर्देशित इस फिल्म में मनोज तिवारी के साथ एक्ट्रेस रानी चटर्जी नजर आई थी. खास बात यह है कि यह फिल्म सिर्फ 30 लाख रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन इसकी कमाई ने सभी को हैरान कर दिया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो कि आज भी भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए एक रिकॉर्ड है.
‘गंगा’
इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है फिल्म ‘गंगा’, जिसे अभिषेक चड्ढा ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे बड़े नाम एक साथ नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कमाई की थी. ‘गंगा’ ने यह दिखाया कि भोजपुरी सिनेमा अब सिर्फ एक क्षेत्रीय भाषा की इंडस्ट्री नहीं रह गई है, बल्कि इसमें बड़े-बड़े सितारे काम करने लगे हैं और दर्शकों का दायरा भी अब काफी बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: हर इंडस्ट्री में विवादों से जुड़े रहने पर आकांक्षा पुरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘जिसका नाम होता है…’
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह और अक्षरा की जोड़ी का जादू बरकरार, ‘दुनिया में सबका से प्यारा’ गाने ने फिर मचाया धमाल