22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Film : खेसारीलाल ने की नये स्टूडियो की शुरुआत, ‘राजाराम’ की भूमिका में जल्द दिखेंगे

खेसारीलाल ने अपने नवनिर्मित स्टूडियो में फिल्म ‘राजाराम’ की डबिंग शुरू कर दी है. इसके निर्देशक पराग पाटिल हैं...

Bhojpuri Film : भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने अपनी नवनिर्मित स्टूडियो में आज फिल्म ‘राजाराम’ की डबिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में वे भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं, वहीं लक्ष्मण की भूमिका में राहुल शर्मा दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग अयोध्या में की गयी है और अब इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन काम चल रहा है. इस स्टूडियो का शुभारंभ हाल ही में मुंबई में उन्होंने किया है.

खेसारीलाल यादव इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं. वे कहते हैं कि यह ‘राजाराम’ भोजपुरी सिनेमा की भव्यता को प्रदर्शित करने वाली फिल्म होगी. मैं चाहता हूं कि इस फिल्म को सभी भोजपुरी प्रेमी लोग अपने परिजनों के साथ सिनेमाघरों में देखें.

Whatsapp Image 2024 06 20 At 12.55.51
Bhojpuri film : खेसारीलाल ने की नये स्टूडियो की शुरुआत, ‘राजाराम’ की भूमिका में जल्द दिखेंगे 3

बता दें कि फिल्म ‘राजाराम’ के निर्देशक पराग पाटिल हैं, जिनकी खेसारीलाल के साथ लास्ट सुपर हिट फिल्म “संघर्ष 2” थी. फिल्म को लेकर पराग पाटिल ने कहा कि हम जल्द ही फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे. अभी पोस्ट प्रोडक्शन के काम में हम लगे हैं. फिल्म में सभी कलाकारों ने उम्दा काम किया है और मुझे पूरा यकीन है कि यह भोजपुरी पर्दे की कालजयी फिल्म साबित होगी. इस फिल्म में बहुत कुछ विशेष है. फिल्म ‘राजाराम’ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की कहानी पर आधारित है.

Also Read : Bhojpuri Film : सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म “रंग दे बसंती” का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार

पीआरओ रंजन सिन्हा के अनुसार, फिल्म ‘राजाराम’ का निर्माण टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले निर्माता पराग पाटिल और आरआर प्रिंस कर रहे हैं. फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान और सुबोध सेठ अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. इसके डीओपी आरआर प्रिंस, लेखक अरविंद तिवारी और संगीतकार कृष्णा बेदर्दी हैं. मार्केटिंग विजय यादव का है.

Also Read : Bhojpuri Film : जल्द शुरू होगी आम्रपाली दुबे स्टारर फिल्म ‘सास कमाल बहू धमाल’ की शूटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel