23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Film : ‘रंग दे बसंती’ के कटआउट से पटे बिहार-यूपी के सिनेमाघर, अब 7 जून का इंतजार

बिहार-यूपी के कई सिनेमाघरों में फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का एक 20 फुट का विशालकाय कटआउट लगाया गया है, जो सभी का ध्यान खींच रहा है. कटआउट फिल्म के एक दृश्य का है, जिसमें खेसारीलाल यादव नजर आ रहे हैं.

Bhojpuri Film : खेसारीलाल यादव की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रंग दे बसंती’ की रिलीज की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस क्रम में बिहार-यूपी के कई सिनेमाघरों में इस फिल्म का एक 20 फुट का विशालकाय कटआउट लगाया गया है, जो सभी का ध्यान खींच रहा है. यह कटआउट फिल्म के एक दृश्य का है, जिसमें खेसारीलाल यादव नजर आ रहे हैं. यह कटआउट बिहार के वीणा सिनेमा के साथ सीतामढ़ी, हाजीपुर, मोतिहारी, छपरा आदि के सिनेमाघरों में लगाये गये हैं.
बता दें कि फिल्म ‘रंग दे बसंती’ 7 जून को रिलीज होने वाली है. यह भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म बतायी जा रही है और रिलीज से पहले इसका प्रोमोशन किया जा रहा है.

Also Read : Bhojpuri Film : आंखें नम कर देता है ‘रंग दे बसंती’ का ये गाना, फिल्म बॉर्डर की दिला रहा याद

निर्माता रौशन सिंह कहते हैं कि फिल्म की शूटिंग समाप्त होने के बाद से ही हमलोग इसके प्रोमोशन में लगे हैं. आने वाले दिनों में प्रोमोशनल कैंपेन में और तेजी लायेंगे. यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली है. फिल्म हर एंगल से ब्लॉक बस्टर बनी है. मेरी अपील है कि सभी लोग परिवार के साथ जाकर फिल्म देखें. फिल्म मल्टीप्लेक्स के साथ देशभर में करीब 250 सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Whatsapp Image 2024 05 30 At 09.38.14 1
Bhojpuri film : ‘रंग दे बसंती’ के कटआउट से पटे बिहार-यूपी के सिनेमाघर, अब 7 जून का इंतजार 3

आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह, सह-निर्माता शर्मिला आर सिंह और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव, अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. संगीतकार ओम झा है. गीतकार प्यारेलाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं. पीआरओ शैलेश गिरी, रंजन सिन्हा हैं. डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, कला राजीव शर्मा का है. फिल्म में बॉलीवुड के बड़े गायकों की आवाज भी सुनायी देगी.

यह फिल्म महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखंड, दिल्ली, यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, एमपी, छत्तीसगढ़, बंगाल, असम, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटका, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर और नेपाल में प्रमुखता से रिलीज होगी.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘रंग दे बसंती’ में खेसारी का डेडली लुक आया सामने, 7 जून को होगी रिलीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel