24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Film : ‘शुभ मंगल सावधान’ का ट्रेलर हुआ जारी, बेरोजगार युवा की शादी बनी आफत

‘शुभ मंगल सावधान’ फिल्म समाज के उसे पहलू को उजागर करती है, जिसमें शादी के लिए लोग सरकारी नौकरी वाले लड़के की तलाश करते हैं.

Bhojpuri Film : प्रदीप पांडेय चिंटू की आनेवाली भोजपुरी फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसमें चिंटू के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री संयोगिता नजर आ रही हैं. वहीं यामिनी सिंह भी एक अहम किरदार में हैं.
विक्टर एंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता विक्टर राघव (विक्की) और संदीप छारी हैं, जबकि निर्देशन सुजीत कुमार सिंह ने किया है.

वेब म्यूजिक पर रिलीज फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का ट्रेलर

इंटरेस्टिंग है फिल्म की स्टोरीलाइन

‘शुभ मंगल सावधान’ फिल्म समाज के उसे पहलू को उजागर करती है, जिसमें शादी के लिए लोग सरकारी नौकरी वाले लड़के की तलाश करते हैं.
फिल्म के ट्रेलर की कहानी शुरू होती है एक ऐसे लड़के से, जिसकी शादी इसलिए नहीं हो रही, क्योंकि वह सरकारी नौकरी नहीं करता. इससे आहत उसके परिवार वालों ने यह ठान लिया है कि उसकी शादी एक नौकरी वाली लड़की से ही होगी, वह भी दहेज देकर. इसके बाद कहानी में कई मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न आते हैं. फिल्म के गीत-संगीत और संवाद दिल को छूने वाले हैं. इसमें चिंटू के साथ संयोगिता की केमेस्ट्री बवाल लग रही है.

Also Read : Bhojpuri Film : विक्रांत सिंह राजपूत स्टारर ‘सौतन’ का ट्रेलर जारी, कॉमेडी व इमोशन से भरपूर

चिंटू के साथ संयोगिता और यामिनी सिंह

पीआरओ रंजन सिन्हा स्टार कास्ट को लेकर बताया कि प्रदीप पांडेय चिंटू, संयोगिता और यामिनी सिंह के अलावा इसमें आस्था सिंह, देव सिंह, बृजेश त्रिपाठी और लोटा तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. कहानी लिखी है वीरू ठाकुर ने और म्यूजिक छोटे बाबा और प्रकाश बारूद ने दिया है. डीओपी गोला लिंगा बाबू यादव हैं. एडिटर दीपक जौल हैं. गीतकार प्यारेलाल कवि जी, राकेश निराला, उमा लाल यादव, प्रकाश बारूद और छोटू यादव हैं, जबकि एक्शन एस मल्लेश का है. कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी ने दिया है. एसोसिएट डायरेक्टर राहुल द्विवेदी हैं और एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रशांत द्विवेदी हैं.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘रंग दे बसंती’ में खेसारी का डेडली लुक आया सामने, 7 जून को होगी रिलीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel