24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maang Bharo Sajna: खेसारीलाल की हिरोइन मेघा श्री की मांग भरेंगे राहुल शर्मा,अक्षरा सिंह संग कर चुके हैं रोमांस

फिल्म अभिनेता राहुल शर्मा जल्द ही अभिनेत्री मेघाश्री की मांग करने वाले हैं. खबर यह है कि उन्होंने अपनी डार्लिंग अक्षरा सिंह को छोड़ दिया है और अब वह खेसारीलाल यादव की हिरोइन मेघा श्री के मांग में सिंदूर भरने वाले हैं.

Undefined
Maang bharo sajna: खेसारीलाल की हिरोइन मेघा श्री की मांग भरेंगे राहुल शर्मा,अक्षरा सिंह संग कर चुके हैं रोमांस 8

बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके बिहार के कलाकार राहुल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म “मांग भरो सजना” को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में मेघाश्री मुख्य भूमिका में है, जिसकी मांग राहुल शर्मा भरते नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि दोनों की केमिस्ट्री बेहतरीन होने वाली है. इन दोनों कलाकारों की फिल्म “मांग भरो सजना” की शूटिंग इसी महीने के 29 तारीख शुरू होनी है.

Undefined
Maang bharo sajna: खेसारीलाल की हिरोइन मेघा श्री की मांग भरेंगे राहुल शर्मा,अक्षरा सिंह संग कर चुके हैं रोमांस 9

इससे पहले आप राहुल शर्मा और मेघा श्री को लेकर कोई निष्कर्ष पर पहुंचे, हम बता दें कि फिल्म “मांग भरो सजना” में राहुल शर्मा की को-स्टार मेघाश्री है. जबकि इससे पहले राहुल ने अपनी सुपर डुपर हिट डेब्यू फिल्म डार्लिंग में अक्षरा सिंह के साथ स्क्रीन शेयर किया था, जिसका निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर से निर्माता अनीता शर्मा द्वारा किया गया था और प्रस्तुतकर्ता प्रदीप के शर्मा थे जिन्हें भोजपुरी फिल्मों का शो मैन भी कहा जाता है.

Undefined
Maang bharo sajna: खेसारीलाल की हिरोइन मेघा श्री की मांग भरेंगे राहुल शर्मा,अक्षरा सिंह संग कर चुके हैं रोमांस 10

अब यही शोमैन प्रदीप कुमार शर्मा लेखक निर्देशक राकेश त्रिपाठी के निर्देशन में अपनी फिल्म “मांग भरो सजना” का निर्माण करने में जुट गए हैं. जिसकी शूटिंग आगामी 29 अगस्त से लखनऊ के खूबसूरत वीडियो पर होनी है.

Undefined
Maang bharo sajna: खेसारीलाल की हिरोइन मेघा श्री की मांग भरेंगे राहुल शर्मा,अक्षरा सिंह संग कर चुके हैं रोमांस 11

अपनी इस नई फिल्म को लेकर राहुल शर्मा ने एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा कि अच्छी कहानी और कथा वाली फिल्म को करना मेरी प्रायरिटी रही है, इस फिल्म की कहानी के ग्राउंड्स भी बेहद शानदार लगे, इसके बाद मैं फिल्म को हां कर दी, लकिली अब मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं और फिल्म को लेकर अभी से ही तैयारियां भी शुरू कर दी है,

Undefined
Maang bharo sajna: खेसारीलाल की हिरोइन मेघा श्री की मांग भरेंगे राहुल शर्मा,अक्षरा सिंह संग कर चुके हैं रोमांस 12

पिछली फिल्म में अक्षरा सिंह से हमने भोजपुरी स्क्रीन की बारीकियों को करीब से देखा था, इसलिए अब मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म में मुझे इतनी परेशानी नहीं होगी, जितना मुझे अपनी डेब्यू फिल्म डार्लिंग में हुई थी, हालांकि उसे फिल्म के कास्ट एंड क्रु बेहद सपोर्टिव थे, मगर आज मुझे विश्वास है कि अपनी इस नई फिल्म में मुझे कोई परेशानी नहीं होने वाली है, एक बार फिर से मेरा वह प्रयास रहेगा कि जिस भरोसे को महीने अपनी पहली फिल्म में जनता के बीच जीता है, उसको अपनी आने वाली इस फिल्म के जरिए भी जारी रखूं,

Undefined
Maang bharo sajna: खेसारीलाल की हिरोइन मेघा श्री की मांग भरेंगे राहुल शर्मा,अक्षरा सिंह संग कर चुके हैं रोमांस 13

आपको बता दें कि फिल्म “मांग भरो सजना” में इस बार राहुल शर्मा और मेघा श्री के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. निर्देशन के साथ-साथ इस फिल्म का लेखन भी राकेश त्रिपाठी ने किया है. जबकि फिल्म “मांग भरो सजना” बाबा मोशन पिक्चर कृत और प्रदीप के शर्मा प्रस्तुति में हो रही है। फिल्म की निर्माता अनीता शर्मा हैं. फिल्म “मांग भरो सजना” में कुणाल सिंह, देव सिंह, विनीत विशाल, रोहित सिंह मटरु, वीणा पांडे,मोना राय और के के गोस्वामी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel