Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में हर हफ्ते नए गाने रिलीज होती है. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे सुपरस्टार्स ने नए गाने के साथ फिल्मों को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे है. लेकिन दर्शकों को दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ के फिल्मों और गानों का इंतजार है. लंबे समय से वह किसी भी फिल्म या गाने में दिखाई नहीं दिए है. हालांकि अब निरहुआ के फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि निरहुआ ने अपनी नई फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्ट कर अपने फैंस को तोहफा दिया है.
जल्दी रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
निरहुआ की नई फिल्म का नाम ‘हमार नाम बा कन्हैया’ है. निरहुआ ने फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘फर्स्ट लुक #hamarnaambakanhaiya @veshalvermaofficial @giriraj__production @ayazkhanactor’. इसके अलावा एक्टर अयाज खान ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा, ‘हमारी फिल्म का आज फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है, बहुत जल्दी इसका ट्रेलर भी आप लोगों को देखने को मिलेगा. कैसा लगा फर्स्ट लुक?’
निरहुआ के गाने को मिले 3.4 मिलियन व्यूज
इस फिल्म को विशाल वर्मा ने डायरेक्ट किया है और मुकेश गिरी ने प्रोड्यूस किया है. निरहुआ के साथ अयाज खान भी फिल्म का हिस्सा हो सकते है क्योंकि उन्होंने भी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इसके अलावा 1 अप्रैल को निरहुआ का एक गाना ‘बलमुआ कईसे तेजब 4.o’ रिलीज किया गया था. निरहुआ म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने को 3.4 मिलियन व्यूज मिल चुके है. इस गाने में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे ने स्क्रीन शेयर किया था.
ये भी पढ़ें: Web Series: इस हफ्ते ओटीटी पर इन सीरीज का चल रहा राज, जियो हॉटस्टार पर लगी है सबसे ज्यादा भीड़, देखना न भूलें
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खूबसूरत परियां और खतरनाक श्राप, एक्टर यश कुमार की नई फिल्म ‘चंद्रकांता’ का ट्रेलर हुआ जारी