Bhojpuri Holi Song: होली का महापर्व आने में अब बहुत ही कम समय रह गया है. इस साल यह त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा. इसी बीच एक से बढ़कर एक होली स्पेशल सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं, जिसमें से एक हाल ही में खेसारी लाल यादव के साथ पॉपुलर हुई एक्ट्रेस आकांशा पूरी और भोजपुरी बाबू नील कमल सिंह का है, जो कि रिलीज होते ही यूट्यूब पर जमकर ट्रेंड करने लगा है. इस भोजपुरी गाने के बोल ‘आग लगा दी’ है, जिसका हिस्सा बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और म्यूजिशियन अनु मलिक भी हैं.
अकांक्षा पुरी-नील कमल की जोड़ी ने लगाई आग
आकांशा पूरी और भोजपुरी बाबू नील कमल सिंह का होली सॉन्ग ‘आग लगा दी’ को T-Series पर बीते दिन 7 मार्च को अपलोड किया गया. खबर लिखे जाने तक इस गाने पर 2.3 मिलियन व्यूज आ गए हैं. वहीं, यूट्यूब पर यह गाना 28वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. गाने की वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग इस गाने पर कई रील्स और वीडियोज बना रहे हैं. गाने में अकांक्षा पुरी और नील कमल सिंह की केमिस्ट्री को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. साथ ही अनु मलिक भी होली के रंग में रंगते हुए दिखाई दिए हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?
आकांशा की अदाओं का चला जादू
‘आग लगा दी’ होली सॉन्ग को भोजपुरी स्टार नील कमल सिंह, अनु मलिक और अनमोल सिंह ने मिलकर अपनी आवाज दी है. वहीं, एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी ने इस गाने के वीडियो में अपनी अदाओं से चार चांद लगा दिए हैं. भोजपुरी ट्रेंडिग स्टार खेसारी लाल यादव के साथ कई सुपरहिट भोजपुरी गाने देने वाली अकांक्षा पुरी हाल ही में श्रृंगारिका सीरीज में नजर आई थीं.