24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Kanwar Song: दिल टूटने के बाद खेसारी लाल यादव पहुंचे भोले बाबा के शरण में, कहा – आंसू गंगा जल भइल…

खेसारी लाल यादव का कांवड़ गीत 'आंसू गंगा जल भइल' आज टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी पर रिलीज हुआ है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह गाना लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.

Undefined
Bhojpuri kanwar song: दिल टूटने के बाद खेसारी लाल यादव पहुंचे भोले बाबा के शरण में, कहा - आंसू गंगा जल भइल... 8

जब लोगों का दिल टूटता है, तब अक्सर दिल टूटे लोग कोई ना कोई गलत कदम उठा लेते हैं, लेकिन करोड़ों लोगों का इमोशन बन चुके खेसारीलाल यादव का जब दिल टूटा तो वे भोले बाबा के शरण में पहुंच गए. जी हां, हम बात कर रहे हैं, उनके नए रिलीज भोजपुरी कांवर भजन “आंसू गंगा जल भइल” की, जो रिलीज के साथ अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Undefined
Bhojpuri kanwar song: दिल टूटने के बाद खेसारी लाल यादव पहुंचे भोले बाबा के शरण में, कहा - आंसू गंगा जल भइल... 9

इस गाने की थीम बेहद आकर्षक है और इसमें भक्ति के साथ-साथ मानवीय संवेदना भी देखने को मिलती है. गाने में खेसारीलाल यादव की आवाज और अभिनय दोनों रिझाने वाला है. हिट मशीन खेसारीलाल यादव का भोजपुरी कांवर भजन “आंसू गंगा जल भइल” आज टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी पर रिलीज हुआ है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह गाना लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.

Undefined
Bhojpuri kanwar song: दिल टूटने के बाद खेसारी लाल यादव पहुंचे भोले बाबा के शरण में, कहा - आंसू गंगा जल भइल... 10

वहीं खेसारीलाल यादव ने भी इस गाने को शानदार बताया और कहा कि इस गाने की सबसे खास बात इसका कॉन्सेप्ट है, जो अलग हट कर है. अभी तक सबने सावन में सिर्फ बाबा की महिमा वाले गाने देखे थे, लेकिन इस गाने में उस दुखिया को भी दिखाया गया है, जिसको प्यार में धोखा मिला.

Undefined
Bhojpuri kanwar song: दिल टूटने के बाद खेसारी लाल यादव पहुंचे भोले बाबा के शरण में, कहा - आंसू गंगा जल भइल... 11

ऐसे में उन्होंने नशा या दूसरी गलत चीजों के बजाय बाबा की भक्ति को चुना और अपने आंसू से बाबा का जलाभिषेक किया. उन्होंने कहा कि टी-सीरीज़ देश की बड़ी म्यूजिक कंपनी है और इसके सारे प्रोजेक्ट अलग और नायाब होते हैं या आपको हमारे गाने में भी देखने को मिलेगा. मैं बस यही चाहूंगा कि इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें.

Undefined
Bhojpuri kanwar song: दिल टूटने के बाद खेसारी लाल यादव पहुंचे भोले बाबा के शरण में, कहा - आंसू गंगा जल भइल... 12

आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव के भोजपुरी कांवर भजन “आंसू गंगा जल भइल” के गीतकार विशाल भारती हैं, जबकि संगीतकार मोनू सिन्हा हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. उन्होंने कहा कि खेसारीलाल यादव के गानों की डिमांड लोगों में खूब है.

Undefined
Bhojpuri kanwar song: दिल टूटने के बाद खेसारी लाल यादव पहुंचे भोले बाबा के शरण में, कहा - आंसू गंगा जल भइल... 13

यह गाना लोग खूब पसंद कर रहे हैं और रील्स भी बना रहे हैं. आने वाले दिनों में यह गाना ब्लॉक बस्टर बनकर उभरेगा. वीडियो निर्देशक पवन पाल हैं. परियोजना समन्वय (टीम-टी-सीरीज़) सोनू श्रीवास्तव हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel