Bhojpuri Kanwar Songs: सावन का पावन महीना आते ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भक्ति गीतों की बहार आ गई है. हर ओर ‘बोल बम’ के जयकारों और गीतों की गूंज सुनाई दे रही है. भोजपुरी सिंगर्स ने इस सीजन में भोलेनाथ को समर्पित नए-नए गीत लॉन्च कर दिए हैं. दर्शकों के बीच ये गाने खूब पसंद किए जा रहे हैं. इस बार सावन स्पेशल गानों में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों के सावन वाले गीत यूट्यूब के ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल है. ऐसे में कौन आगे है, आपको बताते हैं.
पवन सिंह का गाना है ट्रेडिंग लिस्ट में इस नंबर पर
पवन सिंह का सावन गीत हरियर चूड़ियां खातिर 8 दिन पहले ही हमार भोजपुरी चैनल ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. उनका ये सॉन्ग यूट्यूब के ट्रेडिंग लिस्ट में 7वें नंबर पर है. गाने पर 9.1 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और ये हर दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. सॉन्ग में पवन के साथ नम्रता सिंह ने काम किया था. इसे पावर स्टार ने अपनी आवाज दी है और उनका साथ शिल्पी राज ने दिया है. सॉन्ग श्रोता को पसंद आ रही है. वीडियो में पवन सिंह अपनी ऑनस्क्रीन वाइफ को सॉरी कहते दिख रहे हैं.
खेसारी लाल यादव का ये गाना कर रहा ट्रेंड
खेसारी लाल यादव का सावन गीत पूरा दुनिया का बॉस का बॉस 3 दिन पहले ही रिलीज किया गया है. सॉन्ग तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूट्यूब के ट्रेडिंग लिस्ट में खेसारी का गाना 10वें नंबर पर है. सॉन्ग पर 4.2 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और ये बढ़ रहा है. जिस हिसाब से सॉन्ग तेजी से बढ़ रहा है, उस हिसाब से लगता है कि पवन सिंह के हरियर चूड़ियां खातिर को पीछे छोड़ देगा. खेसरी लाल और राज नंदिनी सिंह ने गाने को अपनी आवाज दी है और इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं.