Bhojpuri: भोजपुरी के टॉप एक्टर्स की बात की जाए, तो खेसारी लाल यादव उनमें आते है. वह हमेशा अपने गानों और फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते है. यूट्यूब सहित सभी सोशल मीडिया पीआर उनके गाने ट्रेंड में रहते है. हाल ही में उनका नया गाना “हैलो गाइज” रिलीज होते ही यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया. इसी बीच उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें फिट रहने और नाचने गाने की प्रेरणा किससे मिलती है. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के दो स्टार्स की तारीफ करते हुए उन्हें अपना गुरु बताया है. तो आइए आपको उन दो स्टार्स का नाम बताते है.
खेसारी ने खुद को बताया अक्षय कुमार जैसा
शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर खेसारी लाल यादव ने के इंटरव्यू दिया था और जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड के किस स्टार को वह पसंद करते है और पसंद करने के पीछे क्या वजह है तो उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए जवाब दिया, “बॉलीवुड में सभी स्टार्स कमाल के है. लेकिन अगर फिटनेस की बात करें तो मुझे लगता है कि मैं अक्षय कुमार की तरह हूं और मैं हमेशा उनकी तरह फिट रहना चाहता हूं. वही गोविंदा सर की तरह एक्टिंग, डांस और कोई नहीं कर सकता. गोविंदा सर मुझे पसंद है और मैं हमेशा उनके तरह बनना चाहता हूं. हालांकि इतना काम करने के बाद भी मैं उनके आस पास भी नहीं हूं, वो गुरु है मेरे.”
गोविंदा की इस फिल्म से भोजपुरी में किया था डेब्यू
आपको बता दें, खेसारी लाल यादव ने कई बार सभी को बताया था कि वह गोविंदा को फॉलो करते है क्योंकि वह डांस और एक्टिंग सभी में बहुत माहिर है. खेसारी लाल यादव ने 2012 में रिलीज फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से भोजपुरी में डेब्यू किया था और इसी नाम की 1995 में एक सुपरहिट फिल्म आई थी, जिसमें गोविंदा लीड रोल में थे. इसके अलावा खेसारी 2019 की भोजपुरी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में नजर आए थे. इस नाम की फिल्म भी गोविंदा बॉलीवुड में कर चुके है. इसके अलावा बात करें खेसारी की आने वाली फिल्मों की, तो वह आने वाली दो फिल्मों में कर आयेंगे, जिसमें “गॉडफादर” और “अग्निपरीक्षा” शामिल है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव का “Hello Guys” गाना यूट्यूब पर उड़ा रहा गर्दा, सोशल मीडिया पर है बेस्ड