Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया हैं. ऑनस्क्रीन के साथ-साथ इनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री के किस्से भी खूब चर्चा में रहते थे. खेसारी और काजल की दोस्ती ने अफेयर की खबरों को हवा दी. हालांकि ब्रेकअप के बाद काजल ने खेसारी पर कई आरोप लगाए थे, जिसे लेकर खेसारी लाल यादव ने चुप्पी तोड़ी है.
अगर मुझे कुछ होता है तो…
बता दें, फिल्मों के शूटिंग के समय दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे. लेकिन वक्त के साथ इनका रिश्ता खराब होता गया और साल 2019 के बाद दोनों के बीच दूरियां आ गई. इसके बाद 2024 में काजल ने एक इंटरव्यू में खेसारी पर गंभीर आरोप लगाए. काजल ने कहा कि खेसारी ने उनसे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में उन्होंने पीछे हटकर धोखा दिया. इतना ही नहीं, काजल ने कहा था कि ‘अगर मुझे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार खेसारी होंगे.’ इस आरोप पर खेसारी ने भी खुलकर अपनी बात रखी थी.
अगर कुछ बुरा हुआ तो…
यूपी तक चैनल को दिए इंटरव्यू में खेसारी ने कहा था कि अगर काजल की जिंदगी में कुछ अच्छा हुआ तो उसका क्रेडिट भी उन्हें दिया जाए और अगर कुछ बुरा हुआ तो उसकी भी जिम्मेदार वही हैं. अगर उनकी दो रोटी भी चल रही है तो वो भी मेरी वजह से ही है. उन्होंने आगे कहा कि वह 24 घंटे काम में बिजी रहते हैं. उनके पास इतना वक्त नहीं कि वो किसी को नुकसान पहुंचाएं या किसी के खिलाफ साजिश रचें. उन्होंने कहा कि काजल कई जगह शूटिंग और शो करने जाती हैं, ऐसे में अगर कहीं उनके फैंस ने कुछ कर दिया तो उसमें वो खुद कैसे जिम्मेदार हैं?
खेसारी-काजल की फिल्में
खेसारी ने साफ कर दिया था कि उनका और काजल का रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक ही था और अफेयर जैसी कोई बात नहीं थी. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में दोस्ती और अफवाहें दोनों साथ-साथ चलती हैं. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने ‘प्यार किया तो निभाना’, ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’, ‘मैं सहरा बांध के आऊंगा’ जैसी कई हिट फिल्में की हैं. पर्दे पर इनकी जोड़ी खूब चली लेकिन रियल लाइफ में अब दोनों के रास्ते अलग हैं और दोनों अब एक-दूसरे से कोई रिश्ता नहीं रखते.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: बॉक्स ऑफिस पर इन दो फिल्मों से मचेगा तांडव, जब एक-दूसरे से भिड़ेंगे निरहुआ और प्रदीप पांडे