Bhojpuri: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हर मौके पर अपने फैंस के लिए कुछ खास लेकर आते हैं. इस बार सावन के पावन महीने में नाग पंचमी के अवसर पर उनका नया भक्ति सॉन्ग ‘बेदर्दा दर्द देले बा’ खूब वायरल हो रहा है. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है और अब तक इसे मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं. इस भक्ति गीत में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस खुशी सिंह नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
जिसने दर्द दिया, वही ठीक करेगा…
गाने में खुशी सिंह कांवड़ लेकर भोलेनाथ की भक्ति में लीन हैं, लेकिन अचानक थक जाती हैं और बोलती हैं कि अब आगे नहीं चला जा रहा. तब खेसारी उन्हें हिम्मत देकर बोली हैं कि “जिसने दर्द दिया है, वही उसे ठीक भी कर देगा.” उनकी यह बात और उस समय का सीन लोगों के दिल को छू रहा है और दर्शकों को भावुक भी कर रहा है. खेसारी और खुशी की जोड़ी इस गाने में शानदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है. दोनों ने न सिर्फ अच्छे डांस मूव्स किए हैं बल्कि अपने एक्सप्रेशंस से गाने की भक्ति भावना को और गहरा बना दिया है.
गाने ने बनाया त्योहार को खास
वीडियो में शिवभक्ति और भावनाओं का अच्छा मेल देखने को मिलता है, जो नाग पंचमी जैसे त्योहार के माहौल को और खास बना देता है. सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. नाग पंचमी के मौके पर इस भक्ति सॉन्ग ने हर किसी के मन में भक्ति की भावना जगा दी है और एक बार फिर से खेसारी लाल यादव सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं, बल्कि भक्ति के रंग में भी खूब रंग जमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘गेरुआ कलर’ से खेसारी लाल यादव ने मचाया धमाल, तीसरी सोमवारी पर छाया भक्ति और एंटरटेनमेंट का रंग
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव पर निरहुआ का तीखा वार, कहा- ‘गाने से व्यूज लेना बड़ी बात नहीं…’