Bhojpuri: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर चर्चा में है. हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘श्री 420’ का टाइटल फर्स्ट लुक जारी किया गया है, जो बहुत ही मजेदार और एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. खेसारी लाल यादव हर बार अपने फैंस के लिए कुछ नया और अनोखा लेकर आने की कोशिश करते है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आता है. इसी बीच आइए उनकी इस फिल्म के बारे में जानते है.
दो हीरोइन संग मजेदार होगी खेसारी की केमिस्ट्री
फिल्म के फर्स्ट लुक वीडियो में खेसारी के साथ दो एक्ट्रेस नजर आने वाली है. पहली गांव की सुरीली बासुंरी कही जाने वाली मधु शर्मा और दूसरी शहर की छुरी रामपूरी के नाम से श्वेता महारा, फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाने वाली है. अगर बात करें खेसारी लाल यादव के किरदार की, तो ये बहुत ही मजेदार और एक्साइटमेंट से भरा हुआ होने वाला है. फिल्म में खेसारी ‘ठगों का सरदार नटवरलाल’ का किरदार करने वाले है.
वायरल हो रहा ये डायलॉग
फिल्म में खेसारी का एक डायलॉग बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है – ‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं’. यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर होने वाली है और फैंस खेसारी को इस किरदार में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड है. इस फिल्म को मधु शर्मा और समीर आफताब ने प्रोड्यूस किया है और प्रवीण कुमार गुदुरी ने डायरेक्ट किया है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन खेसारी के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: सुपरहिट फिल्में देने के बाद कहां गायब है निरहुआ की ये एक्ट्रेस, तलाक के बाद ऐसे जीती है लाइफ